कालातीत पूर्व फर्जी अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान द्वारा फल व सब्ज़ी विक्रेताओं और कबाड़ी से डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा में ज़बरन उगाही करने के संबंध में सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। रेजिडेंट सुधार समिति डेल्टा 2 के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि डेल्टा 2 की आर डब्ल्यू ए के फ़र्जी अध्यक्ष अजब सिंह द्वारा सेक्टरों में मज़दूर लोग जो फल सब्ज़ी बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करने वाले लोग से ज़बरन 1000रुपये प्रति रेहड़ी से तथा कबाड़ी से 30-40 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक की उगाही की जा रही है जिससे सेक्टर वसीयो को महंगे फल सब्ज़ी ख़रीदनी पड़ रही है तथा बिना पहचान पत्र के कबाड़ियों के प्रवेश से सुरक्षा में सेंध लग रही हैं।
मान्यवर चोरी आदि की कई घटनाएँ घट चुकी है सेक्टर वासियों की सुरक्षा के भाव तथा उपरोक्त व्यक्ति द्वारा प्रतिमा लगभग 2लाख से लेकर 2.5 लाख रुपया अवैध उगाही करने के कारण आम ज़रूरत की चीज़ें सेक्टर निवासी को महँगी लेनी पड़ रही है कई बार सेक्टर वासियों द्वारा उपरोक्त मुलज़िम को अवैध उगाही बंद करने हेतु समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अपनी हरकतों से बाज़ न आने के कारण सेक्टर वासियों को गंदी गंदी गाली देना तथा जान से मारने की धमकी देता है कि यदि तुमने में यह उगाही रोकी तो मैं अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज करा दूँगा तुम्हें जेल भिजवा दूँगा एक मुलज़िम ने पूरे सेक्टर में भय बनाकर रखा हुआ है मुलज़िम की हरकतों से तंग आकर सेक्टर वसीयो द्वारा आम सभा द्वार एक सुरक्षा समिति का गठन किया गया है जिससे चीड़कर समिति के सदस्यों को व आम नागरिकों को अवैध उगाही रोकने पर जान से मारने की धमकी देना और फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज कराने की फ्रॉक में लगा हुआ है।
श्री मान जी से प्रार्थना है कि मुल्ज़िम द्वारा की जा रही अवैध उगाही करने तथा सेक्टर वसीयो को गंदी गंदी गाली गलौज करने और अपहरण कर जाने से मारने की धमकी देने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का क़ानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।