ताजातरीन

केजरीवाल के निजी सचिव ने स्वाति मालीवाल की करी पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर दो कॉल आए। ये कॉल आप सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से आए और कहा गया कि उन्हें सीएम का पीएस विभव पीट रहा है। दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची, लेकिन वहां स्वाति नहीं मिलीं।

नई दिल्ली, रफ्तार टुडे। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है. इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए विभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है।

कपिल मिश्रा ने पुलिस के सीएम हाउस पहुंचने पर उठाए सवाल


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।’

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button