Uncategorized
Trending

क्यों कट रही है बिजली?: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में छाया अंधेरा, देर रात तक जाम लगाकर सड़क पर जमे लोग

बिजली की किल्लत को लेकर बिल्डर और नोएडा पावर कंपनी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। गर्मी में लोगों का बुरा हाल है।

बिजली की किल्लत को लेकर बिल्डर और नोएडा पावर कंपनी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। गर्मी में लोगों का बुरा हाल है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार से अधिक सोसाइटियों में बिजली की किल्लत बनी रही। बिजली नहीं मिलने पर सोमवार रात में महागुन मायवुडस और पंचशील हाइनिश सोसाइटी के लोगों ने देर रात तक जाम लगाया और नारेबाजी की। बिजली की किल्लत को लेकर बिल्डर और नोएडा पावर कंपनी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। निवासियों का कहना है कि बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया होगा।

ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में सोमवार रात करीब 11 बजे से एनपीसीएल की मैन सप्लाई और पावर बैकअप ठप नहीं होने से लोग आक्रोशित रहे। रात में ही निवासियों, महिलाओं ने लाइट न होने के विरोध में बिल्डर प्रबंधन के मेंटिनेंस कार्यालय का घेराव किया। मुख्य रोड पर एकत्र होकर जाम लगा दिया। लोगों ने देर रात करीब दो से ढाई बजे तक सड़क पर ही रहकर बिजली कंपनी और बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार से अधिक सोसाइटियों में बिजली की किल्लत बनी रही। बिजली नहीं मिलने पर सोमवार रात में महागुन मायवुडस और पंचशील हाइनिश सोसाइटी के लोगों ने देर रात तक जाम लगाया और नारेबाजी की। बिजली की किल्लत को लेकर बिल्डर और नोएडा पावर कंपनी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। निवासियों का कहना है कि बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया होगा।

Trending

ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में सोमवार रात करीब 11 बजे से एनपीसीएल की मैन सप्लाई और पावर बैकअप ठप नहीं होने से लोग आक्रोशित रहे। रात में ही निवासियों, महिलाओं ने लाइट न होने के विरोध में बिल्डर प्रबंधन के मेंटिनेंस कार्यालय का घेराव किया। मुख्य रोड पर एकत्र होकर जाम लगा दिया। लोगों ने देर रात करीब दो से ढाई बजे तक सड़क पर ही रहकर बिजली कंपनी और बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी।

निवासियों ने बताया कि परिसर में काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं। लेकिन रात होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। देर रात 11 बजे से करीब ढाई बजे तक बिजली सप्लाई गुल रही है। परिसर में डीजी के नाम पर मोटे रकम वसूल की जा रही है। लेकिन वे भी लोड अधिक होने पर ठप हो गया। जिसका खामियाजा अब निवासियों को उठाना पड़ा रहा है। विरोध जता रहे निवासियों को समझाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। सभी को शांत कराया। उसके बाद भी तीन बजे तक लाइट नहीं आई।

वहीं पंचशील हाइनिश सोसाइटी का ट्रांसफार्मर फूंकने से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगों को बुरा हाल हो गया। बिजली के साथ पानी की समस्या पैदा हो गई। लिफ्ट भी नहीं चली। सोमवार की रात तक बिजली चालू नहीं हुई तो लोग भड़क गए। सोमवार की रात करीब 11.30 बजे निवासियों ने हनुमान मंदिर गोल चक्कर पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। लेकिन बिजली चालू करने के बाद ही लोग सड़क से हटे। इस बीच काफी देर तक लोगों ने सड़क पर हंगामा किया।

यह भी पढ़े https://whatsapp.com/channel/0029VaZPJxrKgsNuE44e5b20/258

रविवार को पंचशील ग्रीन्स-दो सोसाइटी के लोगों ने मेंटेनेंस कार्यालय के बाहर बिजली की समस्या को लेकर हंगामा किया था। इको विलेज-वन सोसाइटी के निवासियों ने भी रविवार को एनपीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया था। लोगों का आरोप है कि रोजाना रात में ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। शिकयात के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

सोसाइटी के लोगों ने हनुमान मंदिर गोल चक्कर पर सड़क जाम कर एक घंटे तक हंगामा किया। इस बीच काफी लोग जाम में फंस गए। जाम में फंसे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। जाम में कई बीमार लोग, महिला और बच्चे भी फंसे रहे। गर्मी में इनका बुरा हाल हो गया। जाम में फंसे लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। वहीं पंचशील ग्रीन-1 में आंतरिक डीजी की समस्या के चलते 2 दिन से जबरदस्त बिजली संकट बना हुआ है। सोमवार की रात निवासियों ने बिना बिजली के कटी। नोए़डा पावर कंपनी की आपूर्ति अवरुद्ध होते ही सोसाइटी में डीजी नहीं चला। कई टावरों की लिफ्ट फंसी। बी-3 टावर में लिफ्ट में भी कुछ लोग फंस। सोसाइटी के निवासियों ने एओए से त्यागपत्र देने की मांग की है।

वहीं ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव में पिछले करीब 36 घंटे से बिजली का संकट बना है। दो रातों से गांव में बिजली नहीं है। गांव में करीब पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं। ग्रामीणों ने एनपीसीएल के अधिकारियों को पत्र लिखकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज-1, इको विलेज-2, इको विलेज 3, लॉ रेजीडेंसी समेत करीब छह से अधिक सोसाइटी ऐसे ही जिनमें बिल्डर ने जरूरत के मुताबिक ट्रांसफार्मर नहीं लगाए है। इको विलेज में 22 ट्रांसफार्मर लगाए जाने थे। केवल छह ट्रांसफार्मर ही लगाए हुए हैं। इन सोसाइटियों का रखरखाव करने और जरूरत के मुताबिक ट्रांसफार्मर समेत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया है। व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया है। सोसाइटी परिसर की अंदर की व्यवस्था बिल्डर की होती है। इन सोसाइटियों में फाल्ट होने पर ठीक करने के लिए फीडर से आपूर्ति बंद करनी होती है। जिससे उस फीडर से जुडी अन्य सोसाइटियों की आपूर्ति भी बाधित होती है।

Related Articles

Back to top button