देशप्रदेश
Trending

खुशखबरी! नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का पूरा रनवे बनकर तैयार, इस दिन से उड़ेंगे हवाई जहाज, जून में रनवे ट्रेलर ट्रायल शुरू किया जाएगा

खुशखबरी! नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का पूरा रनवे बनकर तैयार, इस दिन से उड़ेंगे हवाई जहाज, जून में रनवे ट्रेलर ट्रायल शुरू किया जाएगा

Noida International Airport: एयरपोर्ट पर नेविगेशन उपकरण लगाने का काम भी अप्रैल में पूरा हो चुका है, प्रशिक्षण में सभी उपकरण पूरी तरह से सही पाए गए, इस बीच क्राफ्ट किंग B 300 ने नोएडा एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भरी

नोएडा एयरपोर्ट, रफ्तार टुडे। आपके पोर्टल रफ्तार टुडे ने खबर चलाई थी कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे बनाने काम पूरा हो चुका है नोएडा ईटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। एयरपोर्ट पर 20 जून से इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट के 3900 मीटर लंबे रनवे का काम पूरा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का सिविल कार्य पूरा होने के बाद उपकरण लगाने का काम शुरू किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ली कंपनी के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि रनवे का काम पूरा कर लिया गया है। जून से इसके ट्रायल की संभावना जताई जा रही है।

HYP 4408393 Dh Ku 5107 Gau 3

एयरपोर्ट पर नेविगेशन उपकरण लगाने का काम भी अप्रैल में पूरा हो चुका है। प्रशिक्षण में सभी उपकरण पूरी तरह से सही पाए गए। इस बीच क्राफ्ट किंग B 300 ने नोएडा एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भरी।

BrownBlueDenimJeansFashionSaleWebsiteBanner ezgif.com optiwebp 1

Last Week’ अक्टूबर से शुरू की जाएगी सेवाएं 1334 हेक्टेयर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर में यात्री सेवाओं की शुरुआत होनी है। हर हाल में अक्टूबर तक सारे काम ट्रायल पूरा कर लेना है. सालाना एक करोड़ 20 लाख यात्री के नोएडा एयरपोर्ट का उपयोग करने का अनुमान लगाया गया है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड निर्माण कार्य को समय से पूरा करने में लगी हुई है. एयरपोर्ट के लिए रडार भी उपलब्ध हो चुके हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लगाए गए उपकरण से मौसम संबंधित जानकारी भी मिल रही है शासन स्तर पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति की नियमित समीक्षा हो रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button