गांव के तालाब का सौंदर्यकरण एवं खेलकूद के मैदान की मांग को लेकर भारत सरकार के पंचायत सचिव को सौंपा पत्र
गांव के तालाब का सौंदर्यकरण एवं खेलकूद के मैदान की मांग को लेकर भारत सरकार के पंचायत सचिव को सौंपा पत्र
औरंगाबाद, रफ्तार टुडे: औरंगाबाद क्षेत्र के मुढ़ी बकापुर में भारत सरकार में पंचायत सचिव विवेक भारद्वाज ने गांव के सचिवालय में बैठक कर गांव की समस्याओं एवं गांव के विकास हेतु चर्चा की। उन्हीं के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गांव के सचिवालय में पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संरक्षक मास्टर रामरिछपाल सिंह के नेतृत्व में विवेक भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि भारत सरकार में तैनात पंचायत राज सचिव विवेक भारद्वाज एवं जनपद के आल्हा अधिकारियों ने गांव के विकास एवं उत्थान हेतु गांव का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के लेटर पैड पर भारत सरकार के पंचायत सचिव महोदय को गांव के तालाबों का जीणोद्धार एवं खेलकूद की मांग को लेकर ग्रामीणों की तरफ से पत्र भी दिया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पंचायत राज सचिव के गांव पहुंचने पर संगठन के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान मास्टर रामरिछपाल सिंह, पीके शर्मा, नीरज भाटी, मनजीत मंडार, विनोद ठेकेदार, योगेंद्र लोधी, प्रेमपाल लोधी, नितिन मंडार, लोकेश भड़ाना, विपिन नन्हे मास्टर जी, धर्मपाल सिंह गुर्जर, श्री भगवान शर्मा, बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।