आम मुद्देलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

गाजियाबाद में यह हो क्या रहा? अचानक इस सोसाइटी में 759 लोग हो गए बीमार, वजह बनी अबूझ पहेली, सोसाइटी में मल मिला पानी हो रहा सप्लाई, नमूने भी हुए फेल

Ghaziabad Raftar Today News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोसाइटी में रहने वाले लोग एक के बाद एक अचानक बीमार पड़ने लगे. सोसाइटी के लगभग 750 निवासी पिछले 7-10 दिनों में बीमार पड़ चुके हैं और उन्हें दस्त, उल्टी, पेट दर्द और बुखार की शिकायत है।

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोसाइटी में रहने वाले लोग एक के बाद एक अचानक बीमार पड़ने लगे. सोसाइटी के लगभग 760 निवासी पिछले 7-10 दिनों में बीमार पड़ चुके हैं और उन्हें दस्त, उल्टी, पेट दर्द और बुखार की शिकायत है. सोसाइटी के लोगों ने शुक्रवार को अपने स्थानीय पार्षद को इस बारे में सूचित किया, जिन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया है. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और अब यह पता लगाने के लिए साया गोल्ड एवेन्यू और पास की सोसायटियों से पानी के लगभग 15 नमूने एकत्र किए हैं कि क्या पानी की सप्लाई में कोई प्रदूषण है?

गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिस भवतोष शखधर ने कहा, ‘हमने साया गोल्ड एवेन्यू और आस-पास की सोसायटियों से भी नमूने एकत्र किए क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जो भी प्रदूषण है, वह न फैले. फिलहाल, इन सैंपल्स की रिपोर्ट 48-72 घंटे में आ जाएगी.’ स्थानीय निवासियों की मानें तो बीते तीन-चार दिनों से स्थिति और भयावह हो गई है और लगातार और अधिक लोग बीमार पड़ते जा रहे हैं. सोसाइटी में रहने वालीं तनुश्री ने कहा, ‘ पहली बार तो हमें लगा कि यह मौसम में बदलाव और गर्मी की वजह से है. हालांकि, और लोग बीमार पड़ना शुरू हो गए और नौबत तो यह हो गई कि कुछ लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा.’

232723662332236106417 232723662332236106417 E199D0DA1C13DBCE43CB0771E5801F8D

सोसाइटी के लोगों को लगता है कि यह जल प्रदूषण की वजह से ऐसा हो सकता है. ‘हमें लगता है कि सीवेज पाइप में रिसाव के कारण हमारा पानी दूषित हो गया होगा है और इसी वजह से सबकी तबीयत अचानक खराब होने लगी है.’ शुक्रवार और शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने निवासियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया, जहां एंटीबायोटिक्स, इलेक्ट्रोलाइट्स और दर्द की दवा के प्रिस्क्रिप्शन दिए गए।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का दावा है कि फ्लैट सौंपे जाने के बाद से सोसाइटी के बेसमेंट में लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है. हालांकि, जब भी उन्होंने बिल्डरों के सामने यह मुद्दा उठाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. हमने उनसे एक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) बनाने के लिए बार-बार कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय लोगों को सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

society in Ghaziabad 2024 05 4d44269f6a90fea1407974a4b3246b26
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button