ताजातरीन

गावों की मूलभूत सुविधाओं के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली, पानी, सड़क, सीवर, शमशान घाट आदि समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया तथा सभी समस्याओं के संबंध में ओएसडी हिमांशु वर्मा को ज्ञापन सौपा।

1000290851


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया की कहने को तो ग्रेटर नोएडा विश्व पटल पर अलग पहचान बनाए हुए है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओ के नाम पर ढाक के तीन पात नजर आते है। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का जमघट लगा हुआ है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुनेदपुर, रोशनपुर, बरसात, डाढा, इमलिया, झालडा, तालडा, रोनी, रामपुर, खेरली, लडपुरा, चूहडपुर, मायंचा तथा कनारसी आदि गांवों में नाली, सीवर, सड़क, शमशान घाट, तालाब ओवरफ्लो, ग्रीन बेल्ट, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन ओ.एस. डी. हिमांशु वर्मा को सौपा जिस पर हिमांशु वर्मा ने आज से ही सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान की बात कही।

1000290866


आलोक नागर में कहा की यदि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन अनिश्चकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान,प्रेमराज भाटी, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, गौरव भाटी, श्रवण नागर, हरीश भाटी, बालेश्वर नागर, राम नागर, संदीप भाटी, रिंकू, अजय नागर, डॉ अख्तर हुसैन, टीटू भाटी,पिंटू मास्टर, विकल, रोहतास नागर, प्रमोद भाटी, रविन्द्र नागर, हरेंद्र भाटी, गगन,धर्मेंद्र, कपिल, कुलदीप, बिमला देवी, केला देवी, ब्रह्मबती, वीरबती, कमला देवी, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button