गाजियाबादउत्तर प्रदेशताजातरीन

गुलमोहर के बाहर लगे कूड़े के ढेर का नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान, कूड़ा निस्तारण करने वाली फर्म को समय से कूड़ा उठवाने के निर्देश

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव के बाहर पड़े कूड़े के ढेर की शिकायत का संज्ञान नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने ले लिया है। बुधवार को नगर आयुक्त ने कूड़ा निस्तारण का ठेका लेने वाली फर्म के मैनेजर रूपम श्रीवास्तव को मौके पर पहुँचकर सोसायटी के लोगों की समस्या सुलझाने के निर्देश दिये। जिसके बाद रूपम श्रीवास्तव गुलमोहर आरडब्लूए के दफ्तर पहुंचे और आरडब्लूए पदाधिकारियों व सोसायटी के अन्य लोगों से भी वार्ता की। इस दौरान रूपम श्रीवास्तव ने सभी लोगों को समय से कूड़ा उठवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में सोसायटी के लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
16:59