राजनीति

ग्राम महावड व दुजाना में गुर्जर समाज के सम्मानित लोगो ने भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जी के लिए मांगे वोट


दादरी, रफ्तार टुडे। तेजपाल नागर विधायक दादरी के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोग सादोपुर की झाल पर एकत्रित होकर महावड व दुजाना गांव में पहुंचे। विधायक ने भारी बहुमत से डॉ महेश शर्मा जी को जिताने की अपील की! और कहा अबकी बार गुर्जर समाज के गावों से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करेगा।

IMG 20240404 WA0022


सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, अमरीश भाटी, संदीप शर्मा कूडी खेड़ा, सुदर्शन शर्मा, मास्टर परमानंद कौशिक, प्रदीप प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, नरेंद्र मेनेजर, डॉ सतीश नागर, जसवंत प्रधान, राजेश बीडीसी बंबाबाड, प्रमुख, राजू भाटी, ईश्वर भाटी, सतपाल नागर जलालपुर, मोहित गुर्जर, सुरेंद्र खारी, वीरेंद्र खारी, सत्ते प्रधान सादोपुर, रामकुमार प्रधान, आदेश नागर अच्छेजा, मनवीर नागर, महेंद्र नागर बादलपुर, मनमोहन प्रधान, तेजसिंह प्रधान, प्रवीण प्रधान कचेड़ा, राजेंद्र विकल, मोहित विकल, बबलू प्रधान, दाऊद प्रधान, मोजीराम नागर, शिवराज नागर एड. जयपाल नागर, आनंद नागर, अनिल मावी, मनोज नागरसंजू शर्मा दादरी आदि लोग मौजूद रहे।

IMG 20240404 WA0021
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button