लाइफस्टाइलआम मुद्दे
Trending

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स में काट दी जाती है बिजली, लोगों ने प्रदर्शन कर बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स में काट दी जाती है बिजली, लोगों ने प्रदर्शन कर बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। इस भीषण गर्मी में एक मिनट भी लाइट कटने पर आफत आ जाती है। इन्हीं सुविधाओं के लिए लोग पैसे खर्च कर महंगे इलाकों और बिल्डिगों में फ्लैट और घर लेते हैं। जब वहां भी लोगों को बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलने में आफत हो तब लोग कहां जाएं। कुछ ऐसा ही हाल ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रीन्स का है जहां रात में लोगों की बिजली काट दी जाती है।

भीषण गर्मी में ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रीन्स में लोगों को बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने बिजली कटौती को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया और उस पर कई आरोप लगाए हैं। लोगों का आरोप है कि बिल्डर मेंटेनेंस की बकाया धनराशि पर जुर्माना लगा रहा है। लोग मेंटेनेंस शुल्क जमा करते हैं तो उसे बकाया में काट लेता है।

वहां के निवासियों का ने यह भी आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी में देर रात बिजली काट दी जाती है। इससे गुस्साए निवासियों ने नारेबाजी की और बिल्डर से लेट पेमेंट फीस वापस लेने की मांग कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की।

पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के रहने वाले आर.के. पालीवाल ने बताया कि कोविड के समय कई सोसायटी वासियों की नौकरी चली गई थी जिससे काफी लोगों ने मेंटेनेंस शुल्क नहीं दिया था। जिससे काफी मेंटेनेंस सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। अब बकाया मेंटेनेंस शुल्क पर बिल्डर लेट फीस वसूल रहा है।

Related Articles

Back to top button