प्रदेश

ग्रेनो में दुकान व क्योस्क योजना में आवेदन की समयसीमा बढ़ी

04 अक्तूबर के बजाय अब 18 अक्तूबर तक करें आवेदन

ग्रेनो प्राधिकरण ने बीते छह सितंबर को लांच की है योजना

Gaurav sharma । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दुकान व क्योस्क योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब तक इस योजना में आवेदन की तिथि 04 अक्तूबर थी, जिसे बढ़ाकर 18 अक्तूबर कर दिया गया है। इस योजना में 36 शॉप व 29 क्योस्क शामिल हैं। ये सभी दुकानें व क्योस्क बने हुए हैं। आवंटन होने के 60 दिन में ही इन पर पजेशन भी मिल जाएगा। छह सितंबर से आवेदन शुरू हो गया है।

बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में औद्योगिक निवेश तेजी बढ़ा है। इसके चलते रिहायश के साथ ही दुकान व क्योस्क की मांग बढ़ी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते 04 सितंबर से दुकान व क्योस्क की योजना लांच कर रखी है।

ये दुकानें सेक्टर गामा वन के कदम्बा एस्टेट, इकोटेक -टू के बीएम मार्केट, स्वर्णनगरी, डेल्टा वन व डेल्टा टू, कासना बस डिपो, अल्फा वन व टू, बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं, जबकि क्योस्क इकोटेक टू, इकोटेक थ्री, पाई वन, टू व थ्री, फाई-चाई, सिग्मा टू के सी व डी ब्लॉक, सेक्टर 37 के ए व सी ब्लॉक और ओमीक्रॉन थ्री के ए व सी ब्लॉक में स्थित हैं। दुकानें 10.4 वर्ग मीटर से लेकर 153.53 वर्ग मीटर तक हैं। एक दुकान तो 713.67 वर्ग मीटर एरिया की भी है।

ऑफिस का रिजर्व प्राइस 27310 से शुरू है, जबकि दुकानों का रिजर्व प्राइस 87360 रुपये प्रति वर्ग मीटर से शुरू है। वहीं क्योस्क का कुल रिवर्ज प्राइस 5,97,080 से लेकर 9,04,950 रुपये तक है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने बताया कि इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्तूबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 18 अक्तूबर कर दिया गया है। इन दुकानों व क्योस्क का ऑक्शन 08 नवंबर को होगा।

Related Articles

Back to top button