राजनीति
Trending

चुनावी मैदान में भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा ले लिए एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने वोट मांगे, पक्ष में ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर संवाद किया और पहले से भी अधिक मतदान करने हेतु ग्रामवासीयों से अपील की


दादरी, रफ्तार टुडे। दिनाँक 20 मार्च 2024 को एमएलसी विधायक श्री श्रीचंद शर्मा जी ने लाभार्थी संपर्क अभियान गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत ग्राम – डेरी मच्छा, सादोपुर, दुजाना, दुजाना खेड़ा आदि ग्रामों में 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए लोकसभा गौतमबुद्धनगर भाजपा प्रत्यासी डॉo महेश शर्मा जी के पक्ष में ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर संवाद किया और पहले से भी अधिक मतदान करने हेतु ग्रामवासीयों से अपील की|
ग्रामवासियों द्वारा किए गये स्वागत, सम्मान एवं दिए गए समर्थन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया जनसम्पर्क संवाद के दोरान साथ रहे।

IMG 20240320 WA0058

श्री मनवीर नागर जी, श्री यशवीर नागर जी, श्री देवेंद्र कसाना जी, श्री विजय नागर जी, श्री महरचंद्र नागर जी, श्री सतपाल नागर जी, श्री मोहित जी, श्री मुकेश नागर जी, श्री प्रेम प्रधान जी, श्री सीताराम शर्मा जी, श्री मोजीराम नागर जी, आदि सम्मानित जन साथ रहे|

IMG 20240320 WA0059
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button