गौरव शर्मा, रफ्तार टुडे। अवतार सिंह भड़ाना को अपने सजातीय गुर्जर समाज के साथ ब्राह्मण समाज जाट समाज व मुस्लिम समाज का भरपूर समर्थन मिला है रफ्तार टुडे ने जब मुस्लिम बाहुल्य, ब्राह्मण बाहुल्य, जाट बाहुल्य, गुर्जर बाहुल्य इलाकों का दौरा किया और लोगों से जाना तब जाकर ये आंकड़े सामने आए हैं।
उसमें भी बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर नगर पंचायतों के भारी मतदान भी इन आंकड़ों का कारण है और हमने सभी जगह बहुत ही वरिष्ठ राजनीतिक लोगों में पत्रकारों का इसमें मार्गदर्शन लिया है।
रफ्तार टुडे का विश्लेषण इस प्रकार है जेवर विधानसभा में कुल वोट 3,50,465 है। जिसमें पड़े वोट 2,31,227 वोट पड़े हैं इस प्रकार कुल लगभग 66.9 परसेंट वोट हुआ है।
जाति आंकड़ा देखें तो लगभग 42000 ब्राह्मण वोट हैं ठाकुर राजपूत 55000 वोट हैं गुर्जर लगभग 60000 वोट हैं जाट लगभग 26000 वोट हैं मुस्लिम लगभग 45000 वोट हैं दलित लगभग 60000 वोट हैं वैश्य लगभग 15000 वोट हैं और अदर जो छोटी ओबीसी की जातियां हैं वह लगभग 47,465 हैं।
अब रफ्तार टुडे ने जब इन वोटों में और जातियों में बड़ी वोटों का आंकड़ा निकाला तो वह लगभग इस प्रकार है ब्राह्मणों की कुल वोट 42000 पड़ी बोट लगभग 28000
ठाकुरों की कुल वोट 55000 पड़ी वोट 32000, गुर्जर कुल वोट 60,000 पड़ी वो 42000, जाट कुल वोट 26000 पड़ी वोट 18000, मुस्लिम कुल वोट 45000 पड़ी वोट 34000 दलित कुल वोट 60,000 पड़ी वोट 40000, बनिया कुल वोट 15000 पड़ी वोट 7000, अति बैकवर्ड ओबीसी जातियां कुल वोट 47465 पड़ी वोट लगभग 30,465 इस प्रकार कुल दो लाख 31 हजार 227 वोट पड़ी है।
जिनमे लोकदल सपा गठबंधन प्रत्याशी को लगभग 90,000 हजार वोट मिलती दिख रहीं है।
वहीं भाजपा प्रत्याशी वह जननायक विधायक धीरेंद्र सिंह को लगभग 84000 वोट मिलती दिख रहीं है।
बसपा प्रत्याशी नरेंद्र डाढा को 52500 वोट मिलती दिख रहीं है।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी को लगभग 6500 वोट मिलने का अनुमान है।
किस को किस जाती की कितनी वोट मिल रहीं है देखें सारणी
रफ्तार टुडे का पूरा सर्वेक्षण यह बताता है कि लगभग गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भाजपा के धीरेंद्र सिंह को लगभग 10000 वोटों से हराने का अनुमान है।