तुगलपुर में जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता एवं मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की एक मासिक बैठक आयोजित की गयी
जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता एवं मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की एक मासिक बैठक आयोजित
ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक भवन तुगलपुर में जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा जी की अध्यक्षता एवं मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी जी की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की एक मासिक बैठक आयोजित की गयी।
विभाग अध्यापकों की आई डी पर टैबलेट चलाना चाहता है जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ टैबलेट के लिए सी यू जी सिम की मांग के साथ साथ शनिवार अवकाश,31 उपार्जित अवकाश,अर्धदिवस अवकाश आदि की मांग कर रहा है। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर सभी प्रकार के एरियर का भुगतान, जिला एवं ब्लॉक कार्यालय पर पेपर प्राप्ति की व्यवस्था, अवरुद्ध वेतन की बहाली पर विस्तार से चर्चा की गयी।
मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि ज़ब तक लखनऊ स्तर से हमारी सभी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक टैबलेट ऑन नहीं करेंगे औऱ हमारा विरोध जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने स्पष्ट कहा कि सी यू जी सिम कार्ड नहीं मिलने तक टैबलेट ऑन नहीं किया जायेगा। जिलामंत्री गजन भाटी ने बताया कि जनपद का प्रत्येक अध्यापक समय से स्कूल जाकर शिक्षण कार्य करने के साथ साथ अन्य विभिन्न कार्य कर रहा है। लेकिन अध्यापक के प्रति विभाग का रवैया हमेशा दोहरा रहा है। अध्यक्ष जी के निर्देशन में उपरोक्त मांगे पूरी नहीं होने पर किसी भी कीमत पर टैबलेट ऑन नहीं किए जाएंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अशोक शर्मा संरक्षक,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर,जिलामंत्री गजन कुमार, रवि ब्लॉक अध्यक्ष दादरी, स्मिता ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख, हेमंत कुमार,बृजेश पाल सिंह, सतीश पीललवान, मो जावेद, मो असलम,सतीश कुमारनागर, भगवत स्वरूप शर्मा,श्वेता वर्मा, श्वेता सोमवंशी, ममता शर्मा, मिर्दुला शुक्ला,उदय चौधरी, राजीव शर्मा,जगबीर भाटी, अनिल चौधरी, मनीष चौधरी, रौदास सिंह,फखरुद्दीन सिंह, दीवान सिंह, अमर भाटी, रजनी यादव,मीना यादव,सरिता यादव, शशि मिश्रा,सीमा वैष्णेय आदि उपस्थित रहे।