आम मुद्दे

दनकौर के सरकारी अस्पताल की समस्याओं को लेकर जल्द आंदोलन करेगा करप्शन फ्री इंडिया

दनकौर, रफ़्तार टुडे- बिलासपुर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में रविवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की समस्याओं व दनकौर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर तथा अन्य सरकारी स्टाफ की बढ़ती समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की तथा कुछ कार्यकर्ताओं को संगठन की सदस्यता दिलाई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि कहने को तो प्रदेश के सरकारी अस्पताल अच्छी सुविधा दे रहे हैं लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात करें तो नजारा उल्टा देखने को मिलता है। तमाम सरकारी दावों के बावजूद भी प्रदेश तथा जिले में सरकारी अस्पतालो में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

प्रवीण भारतीय ने बताया कि इसी तरह जिले के दनकौर स्थित सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी, डॉक्टरों की कमी, दवाईयों का ना मिलना, जर्जर भवन आदि समस्याओं का अंबार है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि बहुत जल्द करप्शन फ्री इंडिया संगठन जिला मुख्यालय पर दनकौर के सरकारी अस्पताल की समस्याओं को दूर करने हेतु 22 मई 2024 को जिला मुख्यालय सूरजपुर पर प्रदर्शन कर लड़ाई लड़ेगा। जिससे गरीब, मजदूर तबके के लोगो को अच्छा इलाज व समस्याओं से निजात मिल सके। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को संगठन की सदस्यता दिलाई गई।


इस दौरान आलोक नागर, मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंण, राकेश नागर, यतेंद्र नागर, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, सूबेदार बालेश्वर सिंह, रोहतास नागर, राम नागर, टीटू भाटी, पिंटू मास्टर, साहिल , आदेश पहलवान, अजय नागर, डॉ अख्तर हुसैन, गगन, रिंकू भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button