राजनीति

पंडित भव्य वत्स ने अपने सैकड़ों युवा छात्रों के साथ सांसद डॉ महेश शर्मा का परी चौक के पास मिलकर जोरदार स्वागत किया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। लोकप्रिय भाजपा सांसद, डॉक्टर महेश शर्मा जी, गौतम बुद्ध नगर, दिनाक 10/3/2024 शाम 5 बजे परी चौक से लेकर कैलाश अस्पताल तक, भाजपा युवा छात्र नेता, पंडित भव्य वत्स (पौत्र स्वर्गीय पंडित महेंद्र वत्स जी) ने अपने सैकड़ों युवा छात्रों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के मार्गदर्शक है इस बार 400 पार मोदी जी के नारे पर युवाओं मैं दिलचस्पी देखी गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी की विकास और युवाओं क्रेज उन्हें जननायक प्रधानमंत्री बनाता है। पीएम मोदी जी की गारंटी युवाओं में एक खास ट्रेंड बन चुका है।

IMG 20240311 WA0007

अखिल बैसला, रोहन शर्मा, आयुष्मान कुमार, लक्ष्य पुरी, दिपांशु चौहान, तुषार शर्मा, हर्ष रेक्सवाल, नितीन लोहिया
साहिल शर्मा, आर्यमान चौधरी, अंश कंबोज, प्रियांशु चौधरी
हर्षवर्धन, मानस सिसोदिया, विशाल प्रजापति, आशितोष कुमार और अन्य छात्र मौजूद थे।

IMG 20240311 WA0005
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button