Uncategorizedप्रदेशराजनीति

पहले फुटओवर ब्रिज का सांसद महेश शर्मा ने किया उद्धाटन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता की मांग थी, बहुत समय से उठी थी उठी थी मांग, बोले सांसद- लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। वेस्ट के लोगों का आखिरकार सपना पूरा हो गया है। ग्रेटर नोएडा का पहला फुट ओवर ब्रिज का सांसद महेश शर्मा ने उद्घाटन कर दिया है. उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगा. इसके साथ ही सांसद महेश शर्मा ने इस बार के चुनाव में दस लाख वोटो से रिकॉर्ड तोड जीत का दावा भी किया है।

20240310 181827

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम और लगातार हो रहे हादसे के कारण यहां के लोग काफी दिनों से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद योगी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 539 लाख की लागत एफओबी तैयार किया है यह शहर का पहला एफओबी है बताया जाता है कि यहां पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं और इनमें कुछ लोगों की मौत भी हुई।

एक मूर्ति गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। फुटओवर ब्रिज बनने से पहले कई लोगों की इस स्थान पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा और डेढ़ महीने तक लगातार काम चलने के बाद शहर का पहला एफओबी बनकर तैयार हो गया है।

WhatsApp Image 2024 03 10 at 5.42.41 PM 1024x768 2

प्राधिकरण को हर महीने होगा 9 लाख रुपए का फायदा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलावा कैलाश अस्पताल के सामने, जगत फार्म के सामने, निराला स्टेट के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने भी फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सभी फुटओवर ब्रिज बनने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 9 लाख रुपए का फायदा हर महीने होगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button