लाइफस्टाइल
Trending

पारस टिएरा सोसाइटी का हाल, हादसे के 48 घंटे बाद भी क्षतिग्रस्त लिफ्ट ठीक नहीं हुई, एक लिफ्ट की कारण ही 20 से 35 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है

पारस टिएरा सोसाइटी का हाल, हादसे के 48 घंटे बाद भी क्षतिग्रस्त लिफ्ट ठीक नहीं हुई, एक लिफ्ट की कारण ही 20 से 35 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है

नोएडा, रफ़्तार टुडे। रविवार रात टावर नंबर-25 की लिफ्ट अचानक 25वीं मंजिल पर टकरा गई, जिससे इसकी छत क्षतिग्रस्त हो गई। वह लिफ्ट अभी तक लगभग 3 दिन बाद भी दुरुस्त नहीं हुई है। इस टावर में करीब 200 परिवार रहते हैं और एक लिफ्ट ही चल रही है। इससे लोगों को लिफ्ट के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है।

सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा हाउसिंग सोसाइटी में कई टावरों की लिफ्टें खराब होने से निवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रविवार रात टावर नंबर-25 की लिफ्ट अचानक 25वीं मंजिल पर टकरा गई, जिससे इसकी छत क्षतिग्रस्त हो गई। वह लिफ्ट अभी तक दुरुस्त नहीं हुई है। इस टावर में करीब 200 परिवार रहते हैं और एक लिफ्ट ही चल रही है। इससे लोगों को लिफ्ट के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है।

1000259264

समस्या सिर्फ इतनी ही नहीं है। पारस टिएरा सोसाइटी के टावर नंबर-26 की भी दूसरी लिफ्ट खराब हो गई है। अब दोनों टावरों में सिर्क एक-एक लिफ्ट ही काम कर रही है। इसके अलावा टावर नंबर-19 की लिफ्ट भी खराब है। लिफ्ट खराबी की समस्या आए दिन होती रहती है, लेकिन सोसाइटी प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देता।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button