Uncategorized

प्रदेश स्तर की भांति जनपद स्तर पर भी वर्ष 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित, MLA मा तेजपाल नागर, MLC श्री श्रीचंद शर्मा, DM मनीष कुमार वर्मा गरिमामय में उपस्थित में आयोजित हुआ

माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में भी हुआ सजीव प्रसारण, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में भी हुआ सजीव प्रसारण

माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने जनपद के कुल 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल व 21000 की धनराशि देकर किया सम्मानित

गौतम बुद्ध नगर, रफ़्तार टुडे 29 जून 2024 माननीय जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को सराहते हुए आगामी परीक्षाओं में परिश्रम हेतु प्रोत्साहित कियासमस्त मेधावी छात्र-छात्राएं आगे भी इसी प्रकार मेहनत करते हुए आगामी परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त कर जनपद को गोरवान्वित करें

IMG 20240629 WA0021
  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आज लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग की खरीद के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1200 की धनराशि उनके माता-पिता/ अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।

    माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की भांति आज जनपद स्तर पर भी वर्ष 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामय में उपस्थित में आयोजित हुआ।

  सम्मान समारोह में कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावको व छात्र-छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। उसके बाद माननीय विधायक दादरी, माननीय विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हाई स्कूल के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले 12 व इंटरमीडिएट में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं तथा जनपद के कुल 22 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा ₹21000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
  इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं माननीय विधान परिषद सदस्य द्वारा छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को सराहा गया तथा भविष्य में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु और अधिक परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।

 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के विगत परीक्षा में परिणाम की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपके द्वारा विगत परीक्षाओं में कठिन परिश्रम करते हुए परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है, इसी प्रकार आगे भी आगामी परीक्षाओं में इसी प्रकार से परिश्रम करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर जनपद, स्कूल, शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों को गोरवान्वित करें।

  इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
IMG 20240629 WA0020
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button