जेवरटॉप न्यूज

प्रमोद भाटी बने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कनारसी के ग्राम अध्यक्ष

दनकौर, रफ़्तार टुडे। रविवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव में बैठक का आयोजन किया जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए कनारसी गांव निवासी प्रमोद भाटी को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक का संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करता रहा है। संगठन ने समान शिक्षा व समान चिकित्सा जैसे कई गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन किए है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि आंदोलनों के सफल आयोजन के लिए लगातार संगठन का विस्तार गांव गांव जाकर किया जा रहा है इसी के अनुसार रविवार को कनारसी गांव में बैठक कर प्रमोद भाटी को ग्राम अध्यक्ष तथा विनय नागर को सदस्यता दिलाई।


इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, प्रेमराज भाटी, प्रेम प्रधान, गौरव भाटी, राकेश नागर, यतेंद्र नागर ,रोहतास नागर, श्रवण नेता, बालेश्वर फौजी , रिंकू बैंसला, पिंटू मास्टर, सुभाष नागर, बिल्लू नागर, मोनी नागर,मनीष भाटी, जीतन , सतबीर नागर, जगदीश, सुबोध, अमन नागर ,बिजेंद्र नागर ,मुनीम प्रधान व शीलू नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button