देशप्रदेशराजनीति

‘बेकार है मंदिर, नक्शा ठीक नहीं…’, राममंदिर दर्शन के सवाल पर बोले रामगोपाल, भड़की BJP, सपा नेता विवादित बयान, कहा- ये बेकार मंदिर है, ऐसे नहीं बनता

यूपी, रफ़्तार टुडे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘वो मंदिर बेकार का है. मंदिर ऐसे नहीं बनते. राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है. वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं बनाया गया है.’ वहीं रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है। ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं.’

बता दें कि इससे पहले रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया था दरअसल, एक सवाल के जवाब में बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा था कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है. रामनवमी के कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है। यह उनकी बपौती नहीं है।

6639e731e3095 ram gopal yadav 073248765 16x9 1

इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘करोड़ों लोग हजारों वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं और इस देश में केवल एक राम मंदिर नहीं है। उन्होंने अधूरी प्राण-प्रतिष्ठा की है और शंकराचार्य इसके खिलाफ थे. बीजेपी को सजा देंगे. मैंने कभी किसी की पूजा नहीं की। मैं दिखावा नहीं करता हूं. मैं भगवान का नाम लेता हूं। लेकिन पाखंडी नहीं हूं। पाखंडी लोग ये सब करते हैं। भगवान राम इन लोगों को दंड देंगे.’

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button