Uncategorizedताजातरीनप्रदेशराजनीति
Trending

मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला वापस लिया, भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी तथा उन्हें जूता मारने की भी कही थी बात, मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा

भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी, साथ ही, उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी।

लखनऊ, दिल्ली रफ्तार टुडे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है अब आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे। मायावती ने एक्स पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा।

mayawati nephew akash anand 1692251620

आकाश आनंद ने आतंकवादी से की थी भाजपा की तुलना

गौरतलब है कि सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद (Akash Anand) पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

सीतापुर में भड़काऊ भाषण देना बसपा के नेशनल कोआर्डिटनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद पर भारी पड़ गया। मायावती ने मंगलवार देर रात उन्हें दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग कर दिया। इसकी वजह उनका अपरिपक्व होना बतायी गयी है। बता दें कि आकाश आनंद ने सीतापुर में जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी। साथ ही, उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी।

663a55e5887ca bsp mayawati akash anand 072508293 16x9 1

आकाश आनंद के इस भड़काऊ भाषण के बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें पार्टी के तीन प्रत्याशियों को भी नामजद किया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद वह दिल्ली में पार्टी समर्थकों, छात्रों, शिक्षकों आदि से संपर्क साधते रहे और विपक्षी नेताओं को लगातार निशाने पर लेते रहे। 

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को एक्स पर बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने आकाश आंनद के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी व मूवमेंट के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे हटने वाला नहीं है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button