आम मुद्दे

रफ्तार टुडे की खबर का असर, पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई

सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी

दिल्ली, रफ्तार टुडे। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। फैसला आज रात 12 बजे से यह लागू होगा। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक बैठक में राज्यों को भी एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी।

तेल कंपनियों ने शनिवार 21 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol diesel new rates) लगा कर जाएगा ।आज लगातार 44वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है।

सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल

इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button