राजनीति

राजपूत नेता ठा. रामदेव रावल ने कहा की राजपूत कभी भी बसपा को वोट नहीं दे सकता, शासन के दौरान घोड़ी-बछेडा के लोगों पर मायावती ने निर्ममतापूर्वक गोलियां बरसवाईं थी जिसमें राजपूत समाज के 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

रामदेव रावल जी ने कहा कि बसपा वह पार्टी है जिसका नारा ही “तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार” रहा है और जिसके लिए मायावती जी ने आज तक कोई माफी तक नहीं मांगी है

गौतमबुद्ध नगर, रफ्तार टुडे। दादरी विधानसभा के बड़े एवं राजपूत बहुल ग्राम घोड़ी बछेड़ा में डॉ महेश शर्मा जी का हुआ भव्य स्वागत।इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने राजपूत नेता ठा. रामदेव रावल जी ने कहा की राजपूत कभी भी बसपा को वोट नहीं दे सकता, यह सब अफवाहें हैं।

Screenshot 20240328 134202 Gallery

गौरतलब है कि बसपा शासन के दौरान घोड़ी-बछेडा के लोगों पर मायावती जी ने निर्ममतापूर्वक गोलियां बरसवाईं थी जिसमें राजपूत समाज के 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और सैकड़ो लोग घायल हुए थे। ठा. रामदेव रावल जी ने कहा कि बसपा वह पार्टी है जिसका नारा ही “तिलक,तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार” रहा है और जिसके लिए मायावती जी ने आज तक कोई माफी तक नहीं मांगी है। जातिवाद से दूर रहने वाला एवम राष्ट्रवादी सोच रखने वाला स्वाभिमानी राजपूत समाज नरेंद्र मोदी एवम योगी जी जैसे यशस्वी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा रहा है,खड़ा है एवं खड़ा रहेगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button