आम मुद्देताजातरीन

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी: निर्धारित दरों पर मिलेगी शराब, ऑनलाइन होगा भुगतान


राजेश बैरागी, रफ़्तार टुडे। शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने की शराब दुकानदारों की मनमानी पर शीघ्र ही अंकुश लग सकता है। दिल्ली की तर्ज पर बीयर शराब की बोतल को बेचने और ऑनलाइन भुगतान लेने के लिए तैयारी की जा रही है।


जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने एक मुलाकात में बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वप्रथम बीयर की दुकानों पर बोतल स्कैनर और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे किसी भी प्रकार की अपमिश्रित शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही ग्राहक को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी दी जाएगी।

हालांकि नकद भुगतान से भी शराब की खरीदारी की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में बीयर की 140, देशी मदिरा की 232 और 25 मॉडल शॉप तथा भांग का एक ठेका संचालित है। अक्सर शराब की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक पैसे लेकर शराब बेचने की शिकायतें प्रकाश में आती हैं। ऐसे मामलों में कई बार दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट की नौबत आ जाती है।

Related Articles

Back to top button