आम मुद्देमनोरंजनलाइफस्टाइल

श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में दूध और जल से हुआ रूद्राभिषेक, भक्तों ने किया हनुमान जी का भव्य श्रंगार

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में फाल्गुन मास की शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव का दूध, जल, शहद व इत्र से अभिषेक किया। इसी के साथ मन्दिर में विराजमान बजरंगबली का भव्य श्रंगार भी किया गया। इस पावन पर्व पर दोपहर 3 बजे से सांय साढ़े 5 बजे तक सोसायटी की महिलाओं ने संकीर्तन का आयोजन भी किया। जिसमें शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और बजरंग बली के भजन गाये गए।


मन्दिर के पुजारी पँ राजीव मिश्रा ने फाल्गुन मास की शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि इस पवित्र मास में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर उनका अभिषेक किया जाता है। श्री शिव बालाजी धाम मंदिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक मनवीर चौधरी ने कहा कि भगवान शिव को सपर्मित शिवरात्रि व्रत का बहुत महत्व है मान्यता है कि इस दिन व्रत और विधिवत पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। महाशिवरात्रि पर भक्तों को भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए । इस अवसर पर मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा ठंडाई एवं खीर का प्रसाद भी वितिरत किया गया।

Related Articles

Back to top button