समाज व देश के प्रति उत्तरदायित्व की शुरुवात विद्यालय प्रांगण से दिल्ली पब्लिक स्कूल ,नॉलेज पार्क- V ,ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्र परिषद का गठन
आदर्श नागरिक बनने के लिए देश के भावी कर्णधारों को उत्तरदायित्वों व अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाना आवश्यक है l
ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। दिल्ली पब्लिक स्कूल ,नॉलेज पार्क- V, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्र परिषद के गठन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। विद्यालय में शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें ज़िम्मेदारियों को निभाने का प्रशिक्षण दिया जाए और यह तभी संभव है जब उन्हें कुछ उत्तरदायित्व सौंपे जाएँ।अनुशासन जीवन का मूलमंत्र है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह अनुशासित होकर ईमानदारी से करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू वर्मा द्वारा ये उद्गार दिल्ली पब्लिक स्कूल ,नॉलेज पार्क- V के सभागार में छात्र परिषद के गठन के अवसर पर व्यक्त किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री अनिता नागर (डी.एस.ओ, गौतमबुद्ध नगर), श्रीमान संजय कुमार शुक्ला (प्रेरक वक्ता एवं उद्योग विशेषज्ञ) श्रीमान जय चंदा (संयुक्त रजिस्ट्रार, दिल्ली विश्वविद्यालय), श्रीमान गौरव शुक्ला (मैनेजर, एक्सेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) एवं अभिभावक प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया l
मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कल्याण मंत्र की मंगल कामना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत ,संगीत , नृत्य(गौतमबुद्ध के जीवन दर्शन पर आधारित) की त्रिवेणी से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी एवं विजेता छात्रों को विभिन्न पदक प्रदान किए गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रांजल भटनागर (हेड बॉय ) एवं सान्वी गुप्ता (हेड गर्ल) व छात्र परिषद के अन्य सभी सदस्यों को पूर्ण निष्ठा से अपना कार्यभार संभालने की शपथ ग्रहण करवाई गई, व सभी को बैज प्रदान किए गए I हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने नए पद के चुनाव पर सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्या महोदया के मर्गदर्शन में किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्रों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईl अंत में उप प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अर्चना दीपक द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया एवं राष्ट्र गान द्वारा इस समारोह का समापन किया गया l