Uncategorized

सम्पूर्णम गौ सेवाश्रम द्वारा भव्य शीतल पेय कार्यक्रम का आयोजन के साथ श्री लड्डू गोपाल पूजन (कृष्णजन्मास्टमी) की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। आज एरोस सम्पूर्णम , सेक्टर २ , ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में सम्पूर्णम गौ सेवाश्रम द्वारा भव्य शीतल पेय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गौ सेवाश्रम के सदस्यों ने निवासियों एवं राहगीरों को शीतल पेय की सेवा प्रदान की। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री लड्डू गोपाल पूजन (कृष्णजन्मास्टमी) के आयोजन की सुरुवात शीतल पेय के साथ किया जाता है और श्री लड्डू गोपाल पूजन (कृष्णजन्मास्टमी) से पहले कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहता है।

इस अवसर पर गौ सेवाश्रम के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह जी, श्री अभयनन्दन शर्मा जी, श्री अभिषेक गौरव शर्मा (उपाध्यक्ष), सचिव श्री अमिताभ मोदी जी, श्री चन्दन सिंह, श्री शशिधर भट्ट जी, श्री गगन सिंघल जी, सोसाइटी के माताए बहनो ने भी सेवा कार्य में भाग लिया। श्रीमती मोम्पी गुरिया जी, श्रीमती जयश्री जी, श्रीमती किरण त्यागी जी,श्री निशि गुप्ता जी तथा साथ ही सोसाइटी के सम्मानित सदस्य श्री कृष्ण कुमार सिंह जी,श्री टि.के. बरुआ जी, श्री कमल किशोर गर्ग जी,सोसाइटी के अधिवक्ता श्री पिंकू ढाका जी, श्री राकेश तिवारी जी, श्री राजीव कुमार पाण्डेय जी तथा सम्पूर्णम वेलफेयर टीम के सभी सदस्यों की सहभागिता रही|

Related Articles

Back to top button