ताजातरीन

सेक्टर 37 आर डब्लू ए के अध्यक्ष बने राजेश चौधरी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। आज आर ०डब्ल्यू, ०ए सेक्टर 37 का चुनाव जिला समाज कल्याण अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ । कुल दो पदों पर चुनाव संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर श्री राजेश चौधरी (डेढ़ा )ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री महेंद्र सिंह को 1 वोट से पराजित किया ,श्री राजेश चौधरी (डेढ़ा )को 100मत मिले तथा महेंद्र सिंह को 99 मत मिले और श्री धनराज नागर को 97 मत प्राप्त हुए।

कोषाध्यक्ष पद पर श्री विवेक राजपूत ने श्री मोनू को 106 मतों से पराजित किया बाकी सदस्य निर्विरोध घोषित हुए जिसमें महासचिव पर अजब सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश, संदीप, विशाल, विधि सलाहकार पर श्रीमती पवन कुमारी, वित्तीय सलाहकार राम प्रसाद शर्मा, सहसचिव रोबिन भाटी, सांस्कृतिक सचिव नितिन नागर, सदस्य अजय कुमार रस्तोगी आदि निर्वाचित हुए।


इस मौके पर फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष श्री आलोक नागर जी, सुनील प्रधान,जय सिंह भाटी , रवि भाटी, अरविंद मलिक, वीरेंद्र डेढ़ा, दिलावर डेढ़ा,आनंद डेढ़ा, आदेश डेढ़ा, राजूभाटी, विनोद भाटी, हरेंद्र भाटी, सूरत नागर, बृजेश भाटी, एडवोकेट अनिल भाटी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button