आम मुद्देगैजेट्सदेश

हफ्ते में पांच दिन ही खुला करेंगे बैंक, हरेक शनिवार तथा रविवार को होगी छुट्टी

बैंक हर नागरिक के जीवन से जुड़े हुए हैं। अब बैंकों को लेकर एक बड़ी खबर… 

हफ्ते में पांच दिन ही खुला करेंगे बैंक, हरेक शनिवार तथा रविवार को होगी छुट्टी

दिल्ली, रफ्तार टडे । बैंक हर नागरिक के जीवन से जुड़े हुए हैं। अब बैंकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि जल्दी ही भारत के सभी बैंक हफ्ते में केवल पांच दि नही खुला करेंगे। बैंक में हरेक शनिवार तथा रविवार को छुटटी रहा करेगी। यह फैसला जल्दी ही लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।Read More

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) तथा भारत के देश भर के बैंकों के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है। इस समझौते में बैंक के कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। इस समझौते की जानकारी देते हुए आईबीए ने कहा है कि भारत में सभी बैंकों में पांच दिन की वर्किंग व्यवस्था करने पर सहमति बन गई है। देश के सभी बैंकों में हफ्ते के केवल पांच दिन काम करने तथा शनिवार व रविवार को छुटटी रखने पर सहमति हो चुकी है। आईबीए के संयुक्त सचिव रजनीश गुप्ता ने बताया कि हफ्ते में केवल पांच दिन काम करने तथा दो दिन छुटटी रखने के प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार से अनुमति मिलते ही सभी बैंक हफ्ते में केवल पांच दिन खुला करेंगे।

bank holiday
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
14:35