गाजियाबादताजातरीन

17 जुलाई से गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में 17 जुलाई से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा से एक दिन 16 जुलाई पूर्व कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। यह जानकारी आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने दी है। कथा वाचन प्रसिद्ध भागवत और रामकथा प्रवक्ता पंडित संजीव शर्मा के श्रीमुख से किया जाएगा।

मनवीर चौधरी ने बताया कि आरडब्लूए और सोसायटी के सभी हरि भक्तों के सहयोग से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर परिसर में किया जा रहा है। 16 जुलाई को सांय 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे कलश कथा स्थल से ही मिलेंगे। भागवत कथा 17 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से सांय 7 बजे तक हुआ करेगी। कथा समापन के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से भागवत कथा में शामिल होने का आग्रह भी किया है।

रफ़्तार टुडे की पुरानी खबर
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button