लाइफस्टाइल

50 सोसाइटियों का निरीक्षण शेड्यूल होगा जारी

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। सोमवार को मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल से फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन और आरडब्लूए फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के साथ एक बैठक की। बैठक में कर्नल त्यागी ने अग्निशनमन अधिकारियों से तकनीकी कार्यों की जिम्मेदारी उठाने की बात कही।


कर्नल त्यागी ने कहा कि विभाग की जिम्मेदारी केवल प्रमाण पत्र जारी करने तक सीमित नहीं है। फायर फाइटिंग एक तकनीकी प्रक्रिया भी है जिसमे वाटर हाइड्रेंट के नोज़ल, वॉल्व, स्प्रिंकलर सिस्टम, आपात एग्जिट गेट आदि शामिल हैं। जिसके बारे में जागरूकता और प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी 2022 के अग्नि और आपात एक्ट की धारा के अंतर्गत विभाग के अधिकारियों की है। उन्होंने कहा कि फायर फाइटिंग उपकरण के दोष जो एक सोसाइटी मे पाए जाते है उन्हे दूसरी सोसाइटी से और फिर सभी ग्रुपों मे डाला जाएगा तो शमन विभाग का लोड भी कम होगा और जागरूकता भी बढ़ेगी।


फ्लैट ऑनर फेडरेशन के जोनल अध्यक्ष तरुण भारत चौहान ने इंद्रापुरम, राज नगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक की 70 सोसाइटियों के लिए एक शेड्यूल जारी करने के लिए जिसमें फायर फाइटिंग उपकरणों के निरक्षण के लिए प्रत्येक सोसाइटी के लिए एक तारीख और समय सुनिश्चित किया जाए। मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल और अग्नि शमन अधिकारी शेषनाथ यादव ने स्टाफ की कमी, आम आदमी की अग्नि शमन के प्रति उदासीनता, गाजियाबाद जिले का अत्यधिक लोड आदि का जिक्र किया किंतु सिविल सोसाइटी द्वारा दिए गए तर्कपूर्ण प्रस्ताव को अधिकारियों को मानना ही पड़ा। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 50 सोसाइटियों के लिए निरीक्षण के शेड्यूल जारी किया जाएगा जिस दिन हमारा प्रतिनिधि सोसाइटी जाकर हाइडरेंट स्परीनकलर , एकजीट गेट, फायर बुझाने के सिलेंडर आदि को चेक करेगा।


लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आर के आर्य , कोरवा – यूपी की उपाध्यक्षा एडवोकेट अंशु त्यागी , महासचिव जय दीक्षित, सचिव नेम पाल चौधरी, मीडिया सचिव गौरव बंसल ने भी फायर फाइटिंग के बारे मे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Articles

Back to top button