Bimtech College News : विद्या, नेतृत्व और संकल्प का संगम, बिमटेक के 37वें दीक्षांत समारोह में 713 विद्यार्थियों ने पहना सफलता का ताज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वर्चुअली की शिरकत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में शुमार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा में अपने 37वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। यह समारोह न केवल छात्रों के लिए सफलता का जश्न था, बल्कि यह भारत के भविष्य के प्रबंधन नेताओं के आत्मविश्वास, दृढ़ता और सामाजिक जिम्मेदारी की झलक भी था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वर्चुअल माध्यम से दी प्रेरणादायक सीख
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा, “भारत एक निर्णायक दौर से गुजर रहा है। आज हमें उन शक्तियों के विरुद्ध एकजुट होना है जो देश को भीतर या बाहर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। हमें अपने अधिकारों की तुलना में कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। यही राष्ट्र निर्माण की असली नींव है।”
उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि “विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाएं जहां संघर्ष कर रही हैं, वहीं भारत एक उज्ज्वल आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। आज हमारे पास अवसरों की भरमार है और युवाओं के पास इन अवसरों को पहचान कर इतिहास रचने का मौका है।”
713 छात्रों को मिली उपाधि, 18 को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पदक
इस वर्ष विभिन्न पीजीडीएम पाठ्यक्रमों के अंतर्गत 713 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। साथ ही 18 छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल्स और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह छात्रों के कठिन परिश्रम, समर्पण और शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण का प्रमाण था।
जयश्री मोहता और प्रवीणा राजीव ने साझा कीं संस्थान की उपलब्धियां और शुभकामनाएं
बिमटेक की गवर्निंग बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री मोहता ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा, “यह केवल एक डिग्री प्रदान करने का आयोजन नहीं, बल्कि यह उस यात्रा का उत्सव है जो ज्ञान, आत्म-परिवर्तन और नेतृत्व की दिशा में विद्यार्थियों ने पूरी की है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप जहां भी जाएं, अपने मूल्यों को साथ लेकर चलें।”
संस्थान की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने अपने संबोधन में छात्रों को भविष्य के लिए तैयार रहने का संदेश देते हुए कहा, “आपने एक ऐसा मंच पार किया है, जो आपको विश्व की चुनौतियों से जूझने की क्षमता और आत्मविश्वास देता है। बिमटेक की शिक्षा सिर्फ कक्षा में सीमित नहीं रहती, बल्कि यह छात्रों को नवाचार, समावेशिता और नेतृत्व का वास्तविक अर्थ सिखाती है।”
विशिष्ट अतिथियों की प्रेरणादायक बातें – ‘मक्खी से तितली बनो’
श्री नंद गोपाल खैतान, सीनियर पार्टनर, खैतान एंड कंपनी, ने विद्यार्थियों से कहा, “इस समय भारत स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है। आज के युवा को यह समझना होगा कि सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, बल्कि विश्वसनीयता और व्यक्तित्व से भी जुड़ी होती है। खुद को ऐसा बनाइए कि लोग आपको देखकर प्रेरित हों।”
उनकी ‘मक्खी से तितली बनो’ वाली analogy ने छात्रों में एक नई सोच और दृष्टिकोण जगाया।
बिमटेक की वैश्विक मान्यता और सफलता की कहानी
बिमटेक वर्षों से प्रबंधन शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता की मिसाल बन चुका है। संस्थान के प्रमुख पाठ्यक्रम — PGDM, PGDM-IB, PGDM-RM, PGDM-IBM, PGDM-Online, FPM एवं EFPM — विद्यार्थियों को वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करते हैं।
हाल ही में प्राप्त AACSB मान्यता ने बिमटेक को विश्व स्तरीय बी-स्कूलों की अग्रणी कतार में ला खड़ा किया है। 9000+ पूर्व छात्रों का मजबूत नेटवर्क संस्थान की सफलता का सजीव प्रमाण है।
शिक्षा से आगे बढ़कर समाज निर्माण की ओर अग्रसर बिमटेक
बिमटेक सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि यह भारत के नव-निर्माण में योगदान देने वाला नेतृत्व प्रशिक्षण केंद्र है। यहां की शिक्षा छात्रों को सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक सभी दृष्टियों से विकसित करती है।
यह दीक्षांत समारोह बिमटेक की “Learn to Lead, Lead to Serve” वाली सोच को दर्शाता है, जहां छात्रों को न केवल कॉर्पोरेट की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार किया जाता है, बल्कि उन्हें समाज के लिए उत्तरदायी नागरिक भी बनाया जाता है।
समापन और संकल्प
समारोह का समापन छात्रों, अभिभावकों और फैकल्टी के चेहरों पर मुस्कान और गर्व के साथ हुआ। बिमटेक का यह 37वां दीक्षांत समारोह यह संदेश देता है कि शिक्षा सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि यह संकल्प, सेवा और समर्पण का आधार है।
इस अवसर ने एक बार फिर सिद्ध किया कि बिमटेक न केवल एक संस्थान है, बल्कि यह एक विचार है — जो भविष्य का निर्माण करता है।
#हैशटैग्स:
#BIMTECH #दीक्षांत2025 #Convocation2025 #GreaterNoida #VicePresidentOfIndia #JagdeepDhankhar #ManagementEducation #FutureLeaders #PGDMGraduation #AACSB #IndianYouth #InnovationInEducation #LeadershipGoals #BirlaLegacy #KhaitanAndCo #HigherEducationIndia #SkillDevelopment #RaftarToday #IndianEducation #GraduationDay #ConvocationCeremony #BIMTECHPride #DigitalIndia #EducationMatters #StudentSuccess #BIMTECHConvocation #JaiHind #FutureOfIndia #IndiaShining
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)