राजनीतिगौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

BJP Organisation News : “8 साल बेमिसाल और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, भाजपा की ज़िला बैठक में तैयार हुई कार्ययोजना”, कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं – जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
भारतीय जनता पार्टी की ज़िला बैठक आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना और 14 अप्रैल को होने वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर कार्य योजना बनाना रहा। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के प्रमुख नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


मुख्य वक्ता ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने गिनाईं सरकार की बेमिसाल उपलब्धियाँ
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला प्रभारी माननीय श्री प्रमोद गुप्ता जी ने प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की यात्रा को “ऐतिहासिक और बेमिसाल” बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुशासन की स्थापना हुई है। भाजपा ने 2017 और 2022 के चुनावी संकल्पों को पूरा करने के लिए दृढ़ता से काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के अपने लक्ष्य ‘अंत्योदय’ को लेकर निरंतर कार्य कर रही है।


कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं – जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं। उन्होंने सभी मंडलों व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की योजनाओं, सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाया जाए।


14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अंबेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन
बैठक में तय किया गया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती केवल एक दिन तक सीमित न रहकर 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पूरे सप्ताह के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर गोष्ठियों का आयोजन करेंगे, जिसमें बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा होगी। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।

JPEG 20250411 173753 1705558213861433973 converted

संचालन किया ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा ने
बैठक का संचालन ज़िला मंत्री श्री सत्यपाल शर्मा ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए कहा कि सभी को मिलकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाना है।


बैठक में मौजूद रहे जिले के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, ज़िला उपाध्यक्ष देवा भाटी, सुनील भाटी, सतेन्द्र नागर, पवन रावल, राहुल पंडित, पवन नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, गुरुदेव भाटी, रवि जिन्दल, वीरेन्द्र भाटी, रिंकू भाटी, विकास चौधरी, इंदर नागर, अरुण प्रधान, अर्पित तिवारी, महेश शर्मा, मनोज भाटी, राजीव सिंघल, संजय भाटी, चंद्रमणि भारद्वाज, वरुण धवन, राज नागर, जीतेन्द्र भाटी, सुनील रावत, रजनी तोमर, अनीता गौतम, मेघराज भाटी, देवेन्द्र त्यागी सहित ज़िला इकाई, मंडल इकाई, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग और प्रकल्पों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

JPEG 20250411 173753 4255750623849232415 converted

भविष्य की रणनीति: जनसंपर्क और सामाजिक समरसता पर फोकस
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेष रूप से जनसंपर्क अभियान, पदयात्राएं, मंडल स्तरीय गोष्ठियाँ, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता की रणनीति तैयार की गई।


निष्कर्ष:
भाजपा ग्रेटर नोएडा ज़िला इकाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले दिनों में संगठन का हर कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर काम करेगा। सरकार की योजनाएं और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेकर पार्टी एक बार फिर सामाजिक न्याय और विकास के पथ पर अग्रसर है।


#BJP #GreaterNoida #BJPZilaBaithak #8SaalBemisal #YogiSarkar #AmbedkarJayanti #BJPMission2024 #ZilaPrabhari #TilpataGolChakkar #BabaSahebAmbedkar #AmbedkarVichar #SamajikNyay #BJPKaryakarta #BJPUttarPradesh #NoidaNews #PoliticalUpdates #RaftarToday #BJPKaryakram #BJPBoothLevel #UPPolitics #BJPGreaterNoida #BJPNews #BJPBaithak #AmbedkarGoshthi #BJPZilaMeeting #BJPMission


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button