अथॉरिटीग्रेटर नोएडाप्रशासन

Greater Noida Authority News : वर्षों की प्रतीक्षा पर पड़ा पूर्णविराम, मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड, पारदर्शिता की मिसाल बना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लॉटरी, आपसी सहमति और प्रत्यक्ष आवंटन से किसानों को मिला उनका हक, विधायक तेजपाल नागर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जताई सराहना

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
किसानों के अधिकार की लड़ाई जब न्याय की चौखट पर लंबे समय तक खड़ी रहती है, तब एक दिन ऐसा आता है जो इतिहास में दर्ज हो जाता है। बुधवार को ऐसा ही ऐतिहासिक दिन मलकपुर गांव के 47 किसानों के लिए रहा, जब उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वर्षों से प्रतीक्षित 6% आबादी भूखंड का हक सौंपा गया। यह प्रक्रिया न सिर्फ अधिकार की बहाली थी, बल्कि पारदर्शिता और प्रशासनिक ईमानदारी की मिसाल भी बन गई।


बोर्ड रूम में चला न्याय का चक्र, पारदर्शिता की निगरानी में हुआ आवंटन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा ने की। गांव के कुल 47 किसानों को भूखंड आवंटित किए गए।
इसमें से 13 भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम (ड्रा) से हुआ, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी के साथ भेदभाव न हो। 8 भूखंड आपसी सहमति से वितरित किए गए, जबकि 26 भूखंडों का प्रत्यक्ष आवंटन किया गया क्योंकि उनके आकार में भिन्नता थी।
इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि भविष्य में कोई विवाद उत्पन्न न हो और पारदर्शिता पर कोई सवाल न उठ सके।


जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया भरोसा
इस ऐतिहासिक मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान देख गर्व जताया और कहा कि यह दिन ग्रेटर नोएडा के प्रशासनिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
उन्होंने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पारदर्शी प्रक्रियाएं ही शासन और जनता के बीच विश्वास की दीवार को मजबूत करती हैं।

JPEG 20250417 114742 6234568274019190043 converted

वर्षों से चल रही मांग को मिला न्याय, किसानों की आंखों में झलकी राहत
मलकपुर गांव के किसान लंबे समय से आबादी भूखंड की मांग कर रहे थे। जमीन अधिग्रहण के बदले मिलने वाला 6 फीसदी आबादी भूखंड का वादा वर्षों से अधूरा था। बुधवार को जैसे ही उन्हें भूखंड के कागज़ सौंपे गए, भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
कई किसानों ने कहा कि यह सिर्फ एक भूखंड नहीं है, बल्कि उनके संघर्ष और धैर्य की जीत है। उन्होंने प्राधिकरण और सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें भविष्य के लिए स्थायित्व और सम्मान का बोध हुआ है।

अन्य गांवों को भी मिलेगा लाभ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि मलकपुर गांव की तरह अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी जल्द आबादी भूखंड दिए जाएंगे। इससे हजारों किसानों को राहत मिलने की संभावना है।


प्राधिकरण की कार्यशैली बनी आदर्श, मिलेगा अन्य गांवों को भी लाभ
ओएसडी गिरीश कुमार झा ने स्पष्ट किया कि मलकपुर गांव के सभी पात्र किसानों को नियमानुसार भूखंड दे दिए गए हैं। यह कार्यवाही पूरी तरह नियमानुसार और निष्पक्ष रही।
एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी किसानों को आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई एक गांव की कहानी नहीं है। प्राधिकरण ने अन्य गांवों के लिए भी इसी तर्ज पर काम शुरू कर दिया है और शीघ्र ही वहां के पात्र किसानों को भी आबादी भूखंड मिलेंगे।


प्राधिकरण की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस प्रक्रिया को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित अन्य अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही। सभी अधिकारियों ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी शंकाओं को दूर किया और उन्हें आवंटन प्रक्रिया की हर बारीकी से जानकारी दी।

JPEG 20250417 114742 2277727737826851546 converted

लोगों में बढ़ा विश्वास, शासन और प्रशासन की मिली सराहना
यह कार्यक्रम एक मिसाल बनकर उभरा है कि जब प्रशासन निष्ठा और पारदर्शिता से काम करता है, तो जनता का विश्वास स्वतः ही मजबूत होता है। किसानों ने भी कहा कि वे सरकार और प्राधिकरण की इस पहल से बेहद संतुष्ट हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी किसानों के हक की रक्षा इस प्रकार होती रहेगी।


यह केवल शुरुआत है…
मलकपुर के इन 47 किसानों की जीत सिर्फ एक गांव की बात नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासन और प्राधिकरण अब किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर ले रहे हैं। आने वाले समय में यह पहल अन्य गांवों के लिए भी उम्मीद की किरण बनेगी।


#GreaterNoida #Malakpur #KisanSamman #TejpalNagar #AbhishekSharma #GNIDA #PopulationPlot #TransparentAllotment #FarmerRights #UPGovernment #NoidaNews #RaftarToday #LandDistribution #DevelopmentNews #BhumiAawantan #GreaterNoidaAuthority #YogiSarkar #RuralDevelopment #FarmersFirst #KisanAndolanKaHaal #GraminVikas #TrustInSystem #PlotForFarmers #LandJustice #FarmersVictory #BJP #PrashasanKiPahal


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHXrwE3v6EA38UOE3L

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button