ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Gamma 1 RWA News : सेक्टर गामा-1 में नई आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का भव्य सम्मान समारोह संपन्न, आरडब्ल्यूए के संरक्षक और अन्य पदाधिकारियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को सेक्टर गामा-1 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की नई कार्यकारिणी का सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और सेक्टरवासियों की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया।

मुख्य अतिथियों का सम्मान

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के संरक्षक और अन्य पदाधिकारियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में शामिल प्रमुख नाम:

श्री संतराम भाटी (वरिष्ठ अधिवक्ता),

राजेंद्र भाटी (महाप्रबंधक, यमुना प्राधिकरण),

मनोज भाटी (बोडाकी) (एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर),

सतेन्द्र भाटी (महासचिव),

अनिल चेची एडवोकेट (कोषाध्यक्ष),

यतेंद्र नागर एडवोकेट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),

लाखन भाटी एडवोकेट (सुरक्षा अधिकारी),

दलवीर एडवोकेट, परशुराम यादव, अमरजीत भाटी, महेश भाटी सलेमपुर, मोनू भाटी सरपंच, राजीव रंजन, बच्ची राम रतूड़ी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति थी

IMG 20250114 WA0021
सेक्टर गामा-1 में नई आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

सम्मान समारोह में कई वरिष्ठ और विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया। इनमें शामिल हैं:

राजू नागर (पूर्व अध्यक्ष), तेजसिंह नागर, रणवीर प्रिंसिपल, राजपाल प्रधान, सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, तेजपाल भाटी, सरपंच महेश भाटी, राजेंद्र नागर (पूर्व महासचिव), पी.सी. शर्मा एडवोकेट, संजय शर्मा, चंद्रशेखर यादव, विंग कमांडर आर.एन. शुक्ला (वरिष्ठ प्रबंधक), जे.पी.एस. रावत, महेंद्र यादव, विक्की भाटी एडवोकेट, नरेंद्र नागर, और कई अन्य सेक्टरवासी।

सम्मान समारोह का उद्देश्य

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देना और उनके आगामी कार्यकाल में बेहतर प्रबंधन एवं सामुदायिक विकास के लिए प्रोत्साहित करना था। उपस्थित लोगों ने नई टीम की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सेक्टरवासियों की सहभागिता

इस आयोजन में बड़ी संख्या में सेक्टरवासियों ने भाग लिया और अपने प्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाया। समारोह में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई, जिसमें सेक्टर के विकास, सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।

टैग्स RaftarToday #GreaterNoida #RWA #Gamma1Sector #CommunityLeadership

**🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button