दिल्ली एनसीआरराजनीति

UP Delhi News : “यूपी के CM योगी आदित्यनाथ में दिल्ली भेजा एक नेता, बीजेपी नेता ने दिल्ली में ‘ऑटो’ मेटिक टेंशन दी केजरीवाल को, चुनावी दंगल में नया मोड़!”


नई दिल्ली, रफ़्तार टुडे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के समीकरण बदलने लगे हैं, और इस बार वजह बने हैं उत्तर प्रदेश से आए बीजेपी नेता MLC श्री श्रीचंद शर्मा। आम आदमी पार्टी (AAP) जो अब तक ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को साधने की कोशिश में लगी थी, मंगलवार को बीजेपी के दूसरे संकल्प पत्र के बाद मुश्किल में घिरती नजर आई।

‘आप’ ने अपने घोषणापत्र में ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कई बड़े वादे किए थे। ऑटो एसोसिएशन से मुलाकातें कर, अपनी नीतियों का प्रचार किया था। लेकिन बीजेपी के ऑटो-टैक्सी कल्याण बोर्ड और अन्य सुविधाओं की घोषणा ने ‘आप’ की रणनीति को चुनौती दे दी।


बीजेपी के संकल्प पत्र ने दिया झटका

मंगलवार को बीजेपी के दूसरे संकल्प पत्र में ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना का ऐलान किया गया। इस बोर्ड में ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और रियायती वाहन योजनाओं का वादा किया गया है।

बीजेपी नेता श्रीचंद शर्मा ने दिल्ली में अपने दौरे के दौरान कहा, “केजरीवाल सिर्फ घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन हमारी सरकार बनने पर हम हर वादा पूरा करेंगे। महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने ऐसा कल्याण बोर्ड बनाकर दिखाया है। दिल्ली में भी हम इसे लागू करेंगे।”

JPEG 20250122 160631 7347232735762058206 converted
बीजेपी नेता MLC श्री श्रीचंद शर्मा

केजरीवाल पर सीधा हमला

श्रीचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए सवाल किया, “दिल्ली में ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड क्यों नहीं बना? पिछले कई वर्षों से आम आदमी पार्टी इन्हीं ड्राइवरों का वोट लेकर सत्ता में है, लेकिन उनके लिए कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।” उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात भी दोहराई।


कश्मीरी गेट पर सुंदरकांड का आयोजन और समर्थन

बीजेपी नेता कश्मीरी गेट बस अड्डे पर आयोजित सुंदरकांड और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य ऑटो-टैक्सी चालकों को पार्टी की नीतियों से जोड़ना था।

ऑटो ड्राइवर्स वेलफेयर संघ दिल्ली के सदस्यों ने बीजेपी नेता का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में संघ के चेयरमैन अनिल चौधरी, डिप्टी चेयरमैन पवन कुमार, अध्यक्ष नरेश कुमार, उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल, महासचिव राजवीर शर्मा, और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

JPEG 20250122 160631 911006695200128846 converted
बीजेपी नेता MLC श्री श्रीचंद शर्मा

‘आप’ की रणनीति पर सवाल

आम आदमी पार्टी अब तक ऑटो और टैक्सी चालकों के समर्थन में मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन बीजेपी के संकल्प पत्र ने ‘आप’ के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब ‘आप’ अपने समर्थन को बचाने के लिए ऑटो एसोसिएशनों से दोबारा संपर्क साधने में जुट गई है।


चुनाव में नई रणनीति की जरूरत

बीजेपी के संकल्प पत्र ने न केवल दिल्ली में चुनावी बहस को नया मोड़ दिया है, बल्कि ऑटो-टैक्सी चालकों के समर्थन के लिए दोनों पार्टियों को कड़ी रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है।


हैशटैग: #RaftarToday #BJPSankalpPatra #DelhiElections #AutoDrivers #AAPVsBJP #DelhiPolitics #AutoTaxiyWelfare #ShrichandSharma #KejriwalExposed #UPBJP #DelhiAssemblyElections #ModiGovt #KashmiriGateEvent #SunderkandInPolitics #AutoDriversSupport


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
[Follow the Raftar Today channel on WhatsApp](https://whatsapp

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button