Pehalgam Attack News : #ABVP का आक्रोश, आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च, युवाओं ने देशद्रोहियों को दी चेतावनी, “देश की अखंडता से खेलने वालों को नहीं छोड़ेंगे”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश की लहर फैला दी है। आतंकियों की इस नापाक हरकत के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ग्रेटर नोएडा इकाई ने एक मजबूत और भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च युवाओं के जोश, राष्ट्रभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बन गया।
कैंडल मार्च बना एकजुटता का प्रतीक, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे
यह मार्च नॉलेज पार्क स्थित पैंतरा से शुरू होकर ईशान कॉलेज चौराहे तक निकाला गया। मार्च के दौरान ABVP के छात्र कार्यकर्ता हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां और तिरंगा लेकर निकले। देशभक्ति से ओतप्रोत नारों – “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “देशद्रोही होश में आओ” – से फिजा गूंज उठी।
ABVP ने कहा – हमला सिर्फ सैनिकों पर नहीं, भारत की आत्मा पर है
मार्च के दौरान ABVP के प्रांत मंत्री गौरव ने मीडिया से कहा:
“यह हमला केवल निर्दोषों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा, उसकी अखंडता पर हमला है। विद्यार्थी परिषद इसकी घोर निंदा करती है। अब देश का युवा चुप बैठने वाला नहीं है। हम दुश्मनों को हर मोर्चे पर करारा जवाब देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ मोमबत्ती जलाने का प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए संघर्ष का शंखनाद है।
“देशद्रोही ताकतों को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा” – परिषद की चेतावनी
कार्यक्रम में ABVP के नगर मंत्री देव, प्रांत संयोजक वैभव श्रीवास्तव, मीडिया संयोजक अभिनव सहित अक्षत, यस, प्रिंस, अरनव, सुमित समेत दर्जनों छात्र कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी ने एक सुर में आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों को ललकारा।
परिषद की ओर से यह चेतावनी दी गई कि –
“भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। ABVP का हर कार्यकर्ता देश की रक्षा के लिए तैयार है – कलम से भी, वक्त आने पर कंधे से भी।”
शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन और संकल्प का एलान
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान जताया। इसके साथ ही सभी ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने और राष्ट्र की रक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया।
युवाओं का संकल्प – अब देश चुप नहीं बैठेगा
कैंडल मार्च के माध्यम से एक स्पष्ट संदेश दिया गया कि भारत का युवा अब सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं करेगा, बल्कि देश की परीक्षा में भी सबसे आगे खड़ा मिलेगा। ABVP ने यह भी कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
राष्ट्रभक्ति की नई लहर – ABVP का राष्ट्रनिष्ठ प्रदर्शन
यह प्रदर्शन केवल एक विरोध नहीं था, बल्कि यह आज के युवाओं की सोच को दर्शाता है – जो आतंकवाद से समझौता नहीं, सामना करना जानता है। इस कैंडल मार्च ने यह साबित कर दिया कि जब बात भारत की हो, तो छात्र, युवा, किसान, सैनिक – सब एकजुट होकर दुश्मनों को माकूल जवाब देने को तैयार रहते हैं।
#ABVP #CandleMarch #GreaterNoida #PahalgamAttack #AntiTerrorProtest #StudentPower #YouthForNation #BharatMataKiJai #NoToTerror #StopTerrorism #VandeMataram #NationFirst #DeshKeLiye #ABVPZindabad #RaftarToday #देश_की_अखंडता #ABVPAgainstTerror #JusticeForMartyrs #YouthUnite #SayNoToTerror #ABVPProtest #CountryFirst #GreaterNoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaEpiPD9hF5zW2rL0F2h
Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)