दादरीताजातरीन

Dadri News : बादलपुर की अदिति नागर को 98.6% अंक पर संकल्प संस्था ने किया सम्मानित, बिना कोचिंग के हासिल की शानदार सफलता, अब लक्ष्य है सिविल सेवा में जाना


दादरी, रफ्तार टुडे।
बादलपुर गाँव की होनहार छात्रा अदिति नागर, पुत्री श्री बॉबी नागर, ने हाल ही में घोषित सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। अदिति की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संकल्प संस्था की टीम ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर और महासचिव अमित नागर ने अदिति को प्रतीक चिह्न और शुभकामनाएँ भेंट करते हुए कहा,

लक्ष्य निर्धारित कर यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।


सिविल सेवा है अगला पड़ाव

अदिति का अगला लक्ष्य है यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) में चयन पाना। यह जानकर प्रेरणा और भी बढ़ जाती है कि अदिति ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की है। उनके चाचा, समाजसेवी श्री आलोक नागर ने बताया कि अदिति ने स्व-अध्ययन से तैयारी की और अपने मजबूत आत्मविश्वास और अनुशासन से यह परिणाम हासिल किया।


समाजसेवी भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर संकल्प संस्था के सचिव आदेश नागर, उपाध्यक्ष संदीप भड़ाना, सह-सचिव मनोज नागर, श्री प्रवीण भारतीय सहित कई अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने अदिति के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके संघर्ष व समर्पण की सराहना की।


अदिति बनी युवाओं की प्रेरणा

अदिति नागर की यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक उदाहरण है जो सीमित संसाधनों में भी असाधारण परिणाम की आकांक्षा रखते हैं। उनका आत्मबल, मेहनत और सादा व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता है।


#हैशटैग्स

#AditiNagar #CBSEResults2025 #SankalpSanstha #Baadalpur #GirlSuccessStory #CivilServicesAspirant #WithoutCoaching #InspiringYouth #RuralTalent #UPSCGoals #StudentInspiration #RaftarToday #ShikshaKaUtsav #MehnatKaFal


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button