सूरजपुर जिला कोर्टगौतमबुद्ध नगरप्रशासन

Advocate Council News : पाक प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई के समर्थन में अधिवक्ता परिषद ने निकाली गर्व की ‘तिरंगा यात्रा’, वीर जवानों को किया नमन, तिरंगा यात्रा में दिखा वकीलों का उत्साह, देशभक्ति से गूंजा परिसर

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण, हाथों में लहराता राष्ट्रध्वज और हृदय में माँ भारती के वीरों के प्रति सम्मान… कुछ ऐसा ही दृश्य 7 मई को जनपद न्यायालय परिसर, ग्रेटर नोएडा में उस समय देखने को मिला, जब अधिवक्ता परिषद ब्रज, गौतमबुद्ध नगर द्वारा ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ की गई हालिया सफल कार्रवाई के समर्थन में थी, जिसने देशभर में राष्ट्रवादी चेतना को और मजबूत किया है।


सेना के शौर्य को किया गया नमन, जवानों की वीरता को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का उद्देश्य सेना के साहसिक कदमों का समर्थन करना और देश के वीर जवानों के प्रति आभार व्यक्त करना था। अधिवक्ताओं ने इस मौके पर माँ भारती के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश की सीमाओं की रक्षा में डटे जवानों के शौर्य को सम्मानपूर्वक नमन किया।


तिरंगा यात्रा में दिखा वकीलों का उत्साह, देशभक्ति से गूंजा परिसर

यात्रा का नेतृत्व परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट प्रेम सिंह ने किया। साथ ही पूर्व बार अध्यक्ष सुशील भाटी, जिला अध्यक्ष एड. सुरेश, जिला महामंत्री एड. अनुराग त्यागी, एड. आलोक शर्मा, एड. सरदार बंसल, एड. सरिता मलिक, एड. दीपक शर्मा, एड. राजन शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने यात्रा में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा था और वातावरण ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से गूंज उठा।


सेना की वीरता पर गर्व, अधिवक्ताओं ने व्यक्त किए भावपूर्ण विचार

तिरंगा यात्रा के दौरान वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो हमारे वीर जवान बिना एक पल गंवाए दुश्मनों को जवाब देने के लिए तत्पर रहते हैं। सेना की कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ एक जवाब नहीं, बल्कि राष्ट्र की अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है।


देशवासियों को एकजुट करने की प्रेरणा बनी यात्रा

यह तिरंगा यात्रा केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेषकर युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना भी था। न्यायालय परिसर में निकाली गई यह यात्रा देश के प्रति एकजुटता, प्रेम और गर्व का प्रदर्शन थी, जिसमें अधिवक्ता समाज की जागरूक भागीदारी ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया।


राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष से हुआ समापन

यात्रा का समापन न्यायालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ हुआ। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘जय हिंद’ जैसे घोषणाओं के साथ उपस्थित अधिवक्ताओं ने देश के प्रति अपने दायित्व और कर्तव्य की भावना को दृढ़ता से दोहराया।


निष्कर्ष – अधिवक्ताओं की एकजुटता से सजी देशभक्ति की मिसाल

अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित यह ‘तिरंगा यात्रा’ एक साहसी, प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण पहल थी, जो यह दर्शाती है कि देश के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह देश के शौर्य की रक्षा के लिए एकजुट खड़ा हो। यह यात्रा न केवल सेना के प्रति समर्थन का प्रतीक बनी, बल्कि देश की न्याय व्यवस्था से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग की राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल भी बन गई।


#TirangaYatra #IndianArmyPride #PakistanSponsoredTerrorism #AdvocateParishad #GreaterNoidaNews #RaftarToday #NationFirst #SaluteToIndianArmy #VandeMataram #IndianAdvocatesUnited #JusticeForNation #BharatMataKiJai #LegalFraternityForIndia #FlagMarch #SoldierSalute #RashtraKeNaam #DeshBhakti


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button