Greater Noida Authority News : 25 साल बाद बिरौंडा के 30 किसानों को मिला आबादी भूखंड, ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, विधायक धीरेंद्र सिंह बोले - प्राधिकरण की पारदर्शिता काबिल-ए-तारीफ, प्राधिकरण कार्यालय में हुआ आवंटन, किसानों ने जताया आभार, जल्द होगी लीज डीड की प्रक्रिया पूरी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के बिरौंडा गांव के किसानों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। करीब 25 साल के लंबे इंतजार के बाद बिरौंडा के 30 किसानों को छह प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित किए गए। यह भूखंड उन्हें उनकी अधिग्रहित जमीन के बदले दिए गए हैं। आवंटन कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परिसर में हुआ, जहां जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
वीडियोग्राफी के साथ हुआ ड्रा, किसानों को मिला पारदर्शी प्रक्रिया का भरोसा
आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने के लिए ड्रा की वीडियोग्राफी कराई गई। इससे किसानों में विश्वास जगा कि अब सिस्टम उनके हित में काम कर रहा है। जिन किसानों को आवंटन पत्र मिले, उनके चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दे रही थी।
किसानों ने बरसों किया संघर्ष, सीईओ ने दिए थे निर्देश
बिरौंडा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करीब ढाई दशक पहले किया गया था। लेकिन उन्हें छह प्रतिशत आबादी भूखंड मिलने में वर्षों लग गए। किसान बार-बार प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। हाल ही में इन किसानों ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर अपनी मांग रखी थी, जिसके बाद सीईओ ने नियोजन विभाग को निर्देश दिए कि भूखंड नियोजित कर शीघ्र किसानों को आवंटित किए जाएं।

अब जल्द होगी लीज डीड की प्रक्रिया
प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिन किसानों को आबंटन पत्र दिए गए हैं, अब उनसे निर्धारित समयसीमा में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके बाद वे कानूनी रूप से उस भूखंड के मालिक होंगे।
विधायक धीरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी बधाई
विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब पूरी तरह से पारदर्शी और किसान हितैषी तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने किसानों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया कि बाकी लंबित मामलों को भी शीघ्र निपटाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते ही किसानों को उनका अधिकार मिल सका है।
किसानों ने जताया आभार, बोले – अब महसूस हुआ न्याय मिला है
भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी और आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्षों से जो अधिकार नहीं मिल पा रहा था, अब जाकर वह पूरा हुआ है। किसान धर्मवीर, रामसिंह और भोलूराम ने कहा कि अब उन्हें अपने भविष्य को लेकर कुछ उम्मीद दिखाई दी है।

मौके पर ये लोग भी रहे मौजूद:
कार्यक्रम में प्रबंधक प्रमोद, संदीप रावल, और अन्य प्राधिकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
#GreaterNoida #RaftarToday #Biroonda #FarmersRights #AbadiBhukhand #GNIDA #DhirendraSingh #BJPGautamBuddhaNagar #Transparency #LandAllotment #YogiSarkar #UPDevelopment
जुड़ें रफ्तार टुडे के व्हाट्सएप चैनल से:
Join Raftar Today on WhatsApp
ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
Raftar Today on X