उत्तर प्रदेशताजातरीन

AGRA NEWS: आगरा एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए पीडब्ल्यूडी बनाएगा सड़क, अर्जुन नगर गेट की बाधा भी होगी दूर

आगरा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के आगरा में धनौली स्थित सिविल एन्क्लेव में टर्मिनल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव की समीक्षा की और अर्जुन नगर गेट पर बने लाउंज को शुरू करने के लिए आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए।

सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए जमीन मिल चुकी है

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को जिलाधिकारी (डीएम) भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि धनौली में सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए पूरी जमीन मिल चुकी है। निर्माण से पूर्व विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य जारी है, जिसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट पावर दो चरणों में लाइन शिफ्टिंग का काम कर चुके हैं। अब तीसरे चरण में एयरफोर्स एरिया के अंदर से लाइन शिफ्टिंग की जानी है। इसके लिए एनओसी और टेंडर निकाले जा रहे हैं।

रफ़्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज

अर्जुन नगर गेट की समस्याओं का समाधान

मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने अर्जुन नगर गेट से एयरफोर्स एरिया में बने लाउंज तक यात्रियों के पैदल जाने, बस के किराया और टर्मिनल तक पहुंचने की असुविधा को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, दिल्ली से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर, एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला, और एसडीएम सदर किशन सिंह उपस्थित रहे।

रफ्तार टुडे के साथ जुड़े रहने के लिए:
रफ्तार टुडे ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे को लाइक करें और जुड़े रहें हर ताजगी भरी और निष्पक्ष जानकारी के साथ।

हैशटैग्स: AgraAirport #CivilEnclave #PWD #RituMaheshwari #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज

Related Articles

Back to top button