अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की दादरी इकाई द्वारा एक बैठक आयोजित की गई,बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा उपस्थित रहे
दादरी, रफ्तार टुडे। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की दादरी इकाई द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक बैंड जिला अध्यक्ष द्वारा की गई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा उपस्थित रहे। चर्चा की गई अभी हाल में जो महेश शर्मा और श्रीकांत त्यागी प्रकरण हुआ है उसमें बिरादरी का क्या स्टैंड होना चाहिए सब ने अपने अपने विचार रखें और कहा कि ब्राह्मण सदैव त्यागियो को भी अपना अंग मानते आए है। लेकिन त्यागी समाज द्वारा अलग पंचायत कर ब्राह्मणों की अनदेखी की है। और महेश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला है जबकि उस प्रकरण में महेश शर्मा कहीं गलती पर नहीं है सांसद महेश शर्मा ने सुना कोई विवाद हुआ है। वह हाल जानने के लिए सोसाइटी में चले गए और पब्लिक की भीड़ के बीच उन्होंने जो कुछ भी कहा वह हर राजनीतिक व्यक्ति इसी तरह कहते श्रीकांत भगोड़ा हुआ 25000 का इनाम प्रशासन यह शासन के द्वारा रखा गया प्रशांत के रिश्तेदार और परिवार के साथ जाती। पुलिस ने की प्रशासन की देखरेख में जातियां हुई उसमें सांसद महेश शर्मा ग्राम आता है लेकिन फिर भी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ त्यागी समाज को आवाज उठाने की सारा ठीकरा महेश शर्मा के ऊपर चलना चाह रहे थे।
जिसको ब्राह्मण समाज स्वीकार नहीं करेगा लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन सभी ने एकमत विचार किया और निर्णय किया पूरा समाज इस प्रकरण पर सांसद डॉ महेश शर्मा के साथ खड़ा है कोई सांसद महेश शर्मा को अकेला मत समझना जब जरूरत होगी उसके साथ हजारों में नहीं लाखों की संख्या में लोग ही सकते हो शक्ति दे पाया की।
पूरे समाज के अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के ब्लॉक जिला मंडल और प्रदेश सभी पदाधिकारी महेश शर्मा से मिलने जाए और उसको अपना समर्थन व्यक्त करेंगे आगे की प्रक्रिया महेश शर्मा की सलाह से होगी ब्राह्मण समाज मैं बहुत सारे लोग विभिन्न पार्टियों में काम करते हैं। पार्टी की राजनीति और समाज का काम अलग हम सामाजिक रूप से जो मीटिंग हुई है उसमें सब सम्मति से महेश शर्मा को समर्थन देने की बात कही गई मीटिंग में अभी हाल में काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के हुए सम्मेलन के बारे में भी चर्चा की गई।
काठमांडू के ब्राह्मण सभा को धन्यवाद दिया गया अच्छे इंतजाम के लिए अच्छे व्यवहार के लिए और मीटिंग सफल बनाने के लिए मीटिंग में जिला अध्यक्ष अशोक वैद्य, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश शर्मा, नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा, नगर महामंत्री रणवीर शर्मा, जिला महामंत्री मास्टर राम कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री मास्टर परमानंद शर्मा, दादरी तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, विजय शर्मा, उमाकांत शर्मा और महिला विकी, मंडलीय पदाधिकारी गायत्री तिवारी भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा उपस्थित रहे।