दीपावली से पहले सेक्टर डेल्टा टू को स्वच्छ व सुंदर बनाने और सेक्टर के मैन रोड और गेटों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाने की मांग – आलोक नागर
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर डेल्टा टू आरडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम सलील यादव जी सेक्टर की प्रमुख समस्याओं से मिला
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर की प्रमुख समस्याओं को लेकर और साफ सफाई का त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर सेक्टर स्वच्छ व सुंदर बनाने की मांग की गई आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर पेड़ों की कटिंग नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से सेक्टर की गलियों में पेड़ों की छटाई न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे सट्टा के अंदर काफी प्लॉट में बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी है जिससे की गंदगी हो रही हे और जहरीले सांप बिच्छू आए दिन निकल रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि दीपावली से पहले सेक्टर के सभी पार्कों की सभी बाउंड्री वॉल को रंग पुताई कराई जाए जिससे कि साफ सफाई नजर आए सेक्टर के मैन गेट और मैन रोडों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाए सेक्टर के अंदर वर्तमान में सड़कों की स्थिति बहुत ही खस्ता हालात में है जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं जिन से हादसा होने का खतरा बना हुआ है सेक्टर की गांव के रोडों से भी स्थिति खराब है जल्द से जल्द सेक्टर में नई सड़कों का निर्माण कराया जाए ।
जीएम महोदय सलील यादव ने दीपावली से पहले सभी शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया
इस मौके पर एडवोकेट अनिल भाटी, सुरेंद्र भाटी, आलोक नागर आदि लोग मौजूद रहे