ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगरशिक्षा

Bennett University News : देश में तनावपूर्ण हालात के बीच बेनेट यूनिवर्सिटी में छात्रों का फूटा गुस्सा, ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा, बोले- घर जाना है, सुरक्षा पहली प्राथमिकता

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे ब्यूरो। बेनेट यूनिवर्सिटी में उस वक्त माहौल गरमा गया जब सैकड़ों की संख्या में छात्र देर रात तक विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। छात्र वर्तमान समय में भारत-पाक तनावपूर्ण हालात का हवाला देते हुए जल्द से जल्द अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी में तय परीक्षा कार्यक्रम इसमें बाधा बन रहा है।


परेशान छात्रों ने कहा – हमारी सुरक्षा सर्वोपरि, घर लौटना जरूरी

छात्रों का कहना है कि मौजूदा हालात को लेकर उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पूरे देश में बेचैनी का माहौल बना रखा है, जिसका सीधा असर छात्रों की मानसिक स्थिति पर भी पड़ रहा है। ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें जबरन परीक्षा में रोकना न केवल अनुचित है, बल्कि असंवेदनशील भी है।


ऑनलाइन परीक्षा या पोस्टपोन – छात्रों की दो टूक मांग

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने कोविड काल के दौरान या अन्य तकनीकी कारणों से परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की थीं। उसी तर्ज पर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक बार फिर परीक्षा को ऑनलाइन ही करा लिया जाए। अगर ऐसा संभव नहीं है, तो परीक्षा को स्थगित (पोस्टपोन) कर दिया जाए ताकि वे सुरक्षित अपने घर जा सकें।


रात भर चला प्रदर्शन, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया समझाने का प्रयास

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब हालात बिगड़ते नजर आए तो स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने छात्रों से बात कर उन्हें संयम बनाए रखने की अपील की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे रहे।


छात्रों ने की प्रशासन से खुलकर संवाद की मांग

छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी को इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेना चाहिए और खुले तौर पर छात्रों से संवाद कर उन्हें स्पष्ट स्थिति से अवगत कराना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में कई छात्र ऐसे भी थे जो दूर-दराज के राज्यों से आते हैं और जिनके अभिभावक बार-बार कॉल करके स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।


छात्रों के पोस्टर-बैनर में दिखी नाराजगी

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर भी ले रखे थे, जिन पर लिखा था –

  • “हमें अपने घर लौटने दो!”
  • “हम परीक्षा के खिलाफ नहीं, बस अपनी सुरक्षा के पक्ष में हैं!”
  • “ऑनलाइन परीक्षा हमारा हक है!”

यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इस बीच छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए कि अब तक कोई स्पष्ट नोटिफिकेशन या निर्णय नहीं आया है। इससे छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। रफ्तार टुडे ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, लेकिन कोई आधिकारिक बयान उपलब्ध नहीं हो पाया।


क्या है आगे का रास्ता?

यदि प्रशासन जल्द छात्रों की मांगों पर संज्ञान नहीं लेता है, तो संभावना है कि प्रदर्शन और अधिक उग्र हो सकता है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया तो वे यूनिवर्सिटी गेट के बाहर प्रदर्शन करेंगे।


रफ्तार टुडे आपके साथ – छात्रों की आवाज बनेगा हर मंच पर

हम इस मुद्दे पर छात्रों की आवाज को आगे बढ़ाते हुए संबंधित प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाएंगे, ताकि जल्द से जल्द कोई सकारात्मक समाधान निकल सके।


#RaftarToday #GreaterNoida #BennettUniversity #OnlineExamDemand #StudentsProtest #UniversityNews #StudentVoices #PostponeExam #StudentSafetyFirst #IndiaPakistanTension #CollegeNews #GreaterNoidaStudents #UPPolice #StudentUnrest #CampusNews #BreakingNews #ExamProtest #YouthVoices #NoidaNews #UPNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHvWv2P5cK6I0mjU1C

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button