स्वास्थ्यउत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीति

Ghazibad News : "मानवता की मिसाल बने डॉ. बृजपाल त्यागी, 111 गरीबों के कान के निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने किया शुभारंभ", चिकित्सा सेवा को समर्पित टीम का अभिनंदन

गाज़ियाबाद, Raftar Today।।
स्वास्थ्य सेवा को जनसेवा मानते हुए जब कोई डॉक्टर अपनी विशेषज्ञता का उपयोग गरीबों के लिए निःशुल्क करता है, तो वह सिर्फ चिकित्सक नहीं, समाज का सच्चा नायक बन जाता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक पहल का शुभारंभ हुआ गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में, जहाँ डॉ. बृजपाल त्यागी के नेतृत्व में 111 गरीबों के कान के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।


भव्य शुभारंभ—राजनीति और समाजसेवा का संगम

इस विशाल ऑपरेशन कैम्प का शुभारंभ भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेंद्र शिशौदिया और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने इस समाजसेवी पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा का यह रूप समाज के सबसे वंचित वर्गों तक पहुंचना चाहिए, और डॉ. बृजपाल त्यागी ने इसे संभव कर दिखाया है।


चिकित्सा सेवा को समर्पित टीम का अभिनंदन

इस अवसर पर डॉ. बृजपाल त्यागी और डॉ. अरशद मलिक ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें समाजसेवा के इस कार्यक्रम से अवगत कराया। कार्यक्रम में हर्ष हॉस्पिटल के डॉक्टरों की पूरी टीम, जिसमें डॉ. नितिन चौधरी, डॉ. अरविंद डोगरा, डॉ. एम. सैफी, डॉ. असद कबीर, डॉ. वैभव त्यागी, डॉ. नेहा, डॉ. अमित, और कई अन्य नाम शामिल हैं, ने सक्रिय योगदान दिया।

JPEG 20250407 155403 8072825456076909370 converted
मानवता की मिसाल बने डॉ. बृजपाल त्यागी, 111 गरीबों के कान के निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने किया शुभारंभ”

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उल्लेखनीय मौजूदगी

इस निःशुल्क ऑपरेशन कैम्प में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस बात की गवाही देती है कि पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं, समाजसेवा को भी अपना कर्तव्य मानती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद थे:

  • भाजपा उपाध्यक्ष सुनील यादव
  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सोम खेड़ा
  • महानगर उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी
  • भाजयुमो महानगर पूर्व अध्यक्ष गौरव चौपड़ा
  • जिला मंत्री वीरेंद्र यादव
  • एडवोकेट अविनाश चौधरी
  • ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर
  • भाजयुमो उपाध्यक्ष मोनू त्यागी
  • महानगर उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, राम त्यागी
  • पूर्व महामंत्री राजन आर्य वाल्मीकि
  • भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी
  • जिला प्रतिनिधि विनीत शर्मा

इन सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया।


जनसेवा की भावना को किया साकार

डॉ. बृजपाल त्यागी का यह प्रयास एक उदाहरण है कि जब चिकित्सा और करुणा का मेल होता है, तो समाज के सबसे कमजोर वर्गों को भी जीवन की नई आशा मिलती है। कान की समस्याओं से पीड़ित सैकड़ों गरीबों को इस शिविर के माध्यम से नई सुनने की शक्ति प्राप्त होगी।


राजनीतिक मंच से सामाजिक संदेश

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे चिकित्सकों को सम्मान देना, उनकी सेवा को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है। डॉ. बृजपाल त्यागी जैसे समाजसेवी डॉक्टर हमारे समाज की असली धरोहर हैं।” वहीं मयंक गोयल ने इस सेवा भाव को “भाजपा की विचारधारा के अनुरूप—सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की सच्ची अभिव्यक्ति बताया।

JPEG 20250407 155403 7999634922587593402 converted
मानवता की मिसाल बने डॉ. बृजपाल त्यागी, 111 गरीबों के कान के निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने किया शुभारंभ”

समाज में उम्मीद की किरण

डॉ. बृजपाल त्यागी का यह ऑपरेशन शिविर उस समय आया है जब समाज में गरीबों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सीमित है। इस तरह के प्रयासों से लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से आगे जाकर तत्काल और व्यक्तिगत राहत मिलती है।


Raftar Today का संदेश

Raftar Today डॉ. बृजपाल त्यागी, उनकी समर्पित टीम, और भाजपा के उन सभी नेताओं का अभिनंदन करता है जिन्होंने इस सेवा कार्य में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। इस तरह की पहलें “स्वस्थ भारत, समर्थ भारत” की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।


#BrijpaltTyagi #ENTCampGhaziabad #FreeEarOperations #BJPSevaHiSangathan #SatendraSisodia #MayankGoel #HarshENTHospital #GzbNews #GhazibadDoctors #Samajseva #HealthForAll #BJPGzb #BJPWestUP #DoctorForChange #111FreeOperations #KaanKaIlajFree #MedicalCampIndia #RaftarToday #SocialResponsibility #BJPDoctorsCell #HealthcareInitiative


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button