आम मुद्दे

देश में दौड़ेगी एक और नयी मेट्रो लाइन. Greater Noida Knowledge Park 5 तक का नया स्टेशन जानिए

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। देश में एक और नई मेट्रो लाइन की सौगात आई है। नोएडा तक दौड़ रही मेट्रो ट्रेन अब नए रूट के साथ ग्रेटर नोएडा तक पहुंचेगी। मेट्रो चलाने की मंजूरी की फाइल केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय में मंजूर होकर अब कैबिनेट पहुंच गई है।

नोएडा के सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक अब नई मेट्रो यात्रा सुविधा प्रदान करेगी. यह पूरा रूट 14.58 किलोमीटर का होगा और इस पर 9 स्टेशन होंगे।

पहले चरण में नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2:00 तक मेट्रो दौड़ेगी जिसमें मुख्य रुप से नोएडा के सेक्टर 122 और सेक्टर 123 तथा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 4 तथा ईकोटेक 12 और sector-2 स्टेशन बनाए जाएंगे।

मेट्रो के कार्य की बात करें तो इस महीने कैबिनेट मंजूरी मिलने के उपरांत एनएमआरसी इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर देगी जिसके बाद इसका कार्य दिवाली के आसपास से शुरू हो सकता है।

Related Articles

Back to top button