Uncategorizedप्रदेशमनोरंजनशिक्षा

अपना जनहित समिति द्वारा सेवानिवृत्त व सेवारत फौजी व पुलिसकर्मी सम्मान समारोह

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम फाइनेंस बागपत के श्री अमित कुमार जी एवं संरक्षक अपना जनित समिति के संरक्षक एचके शर्मा जी उपस्थित रहे।

FB IMG 1638728749528

 

रफ्तार टुडे । आज अपना जनहित समिति द्वारा दादरी पब्लिक स्कूल कटहरा रोड दादरी में सेवानिवृत्त व सेवारत फौजी व पुलिसकर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम फाइनेंस बागपत के श्री अमित कुमार जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि श्री विधायक दादरी विधानसभा जी भी उपस्थित रहे।

समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्री जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दादरी व उसके आसपास के लगभग सैकड़ों सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी व फौजियों परिवारों का सम्मान किया गया इसके साथ-साथ समिति परिवार ने कोरोना काल में लोगों का जीवन बचाने के लिए दादरी के अलग-अलग लोगों(संदीप भाटी,एडवोकेट आसिष नगर, जावेद, बबलू,) को भी सम्मान किया गया।

IMG 20211205 WA0017

इस कार्यक्रम में समिति परिवार से एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, उमेश शर्मा(शर्मा डायग्नोस्टिक सेंटर ) चौधरी किरणपाल सिंह ,रितिक शर्मा, आशीष गर्ग ,संदीप कौशिक, कुलदीप ठाकुर, कुलदीप कुमार जितेंद्र भाटी ,जितेंद्र शर्मा ,अनन्या शर्मा ,सुरभि, डॉक्टर संजीव शर्मा, प्रोफेसर अरविंद शर्मा ,आदि उपस्थित रहे इसके साथ ही दादरी पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा सभी सम्मानित लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button