Arsh Line School News : अर्श लाइन स्कूल पर अवैध वसूली का आरोप, जिलाधिकारी से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित अर्श लाइन स्कूल द्वारा 25वीं वर्षगांठ के नाम पर छात्रों से एक हजार रुपये वसूले जाने के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के कोर कमेटी सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में अभिभावकों ने इस अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें स्कूल पर आरोप लगाया गया कि प्रत्येक छात्र से एक हजार रुपये की मांग की जा रही है, जो आर्थिक शोषण का प्रतीक है।
अभिभावकों का विरोध और आरोप
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि अर्श लाइन स्कूल की 25वीं वर्षगांठ के नाम पर लगभग 2600 से 2700 छात्रों से एक हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। अभिभावकों ने इस वसूली का कड़ा विरोध किया है, और स्पष्ट कहा है कि प्रत्येक कार्यक्रम के नाम पर लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं। इस प्रकार, यदि कुछ छात्र पैसा नहीं भी देंगे, तब भी स्कूल द्वारा करीब 25 लाख रुपये एकत्र किए जा रहे हैं।
अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
चौधरी प्रवीण भारतीय ने इस लूट का कड़ा विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन और अभिभावक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी से न्याय की अपील
संगठन के सदस्य और अभिभावक चाहते हैं कि अर्श लाइन स्कूल की इस अवैध वसूली पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए और छात्रों एवं उनके परिवारों को राहत मिले। इस मौके पर मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंण, चौधरी प्रेम प्रधान, राकेश नागर, हरीश भाटी, सत्येंद्र हूंण, दुलीचंद नागर, और जोगिंदर खटाना समेत कई लोग उपस्थित रहे।
GreaterNoida #ArshLineSchool #CorruptionFreeIndia #IllegalCollection #RaftarToday #StudentRights #ParentProtest
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)