आम मुद्देप्रदेशराजनीति

गौतमबुद्धनगर: योगी 2.0 मंत्रिमंडल में जनपद गौतमबुद्धनगर को मिली कैबिनेट मंत्री की हिस्सेदारी

@gauravsharma030
गौतमबुद्धनगर, रफ्तार टुडे। ग्रैटर नोएडा के निवासी MLC अरविंद कुमार शर्मा बने योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। गोरतबल है की अरविंद कुमार शर्मा ग्रैटर नोएडा N.R.I CITY के निवासी है यहाँ उनकी अपनी कोठी है यही पर उनका वोट है। इस बार के विधान सभा चुनाव मे भी उन्होंने यही वोट किया था।

हम सभी गौतमबुद्धनगर के लोगों को बडी खुशी हुई उनके कैबिनेट मंत्री बनने पर।

32FAE0CA F9E8 49AB 9CA4 0BDD04E62696

गौतमबुद्धनगर मे खुशी की लहर
भाजपा नेता पवन त्यागी ने बताया की ये सही बात है की अरविंद जी ग्रैटर नोएडा के निवासी है यही पर NRI CITY मे उनका आवास है यही पर उनकी वोट है। ये हमारे लिए गर्व की बात है की योगी सरकार मे हमारे जिले को भी हिस्सेदारी देकर मुख्यमंत्री जी ने न्याय किया है।

जल्द ही हम अरविंद कुमार शर्मा जी का ऐतिहासिक स्वागत अभिनन्दन ग्रैटर नोएडा मे करेंगे।

DAFF7486 A1A7 4440 99EE 03DAD673F273

पिछले काफी समय से कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जी के सहयोगी है पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अरविंद कुमार शर्मा की जन संपर्क रैलियों मे उनके साथ रहें है काफी बडे बडे आयोजन कराने मे सामिल रहें है।

पवन त्यागी ने बताया कि मैं और मेरे समर्थकों के साथ आगरा, हाथरस, मथुरा गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा बुलंदशहर,बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, मऊ, बलिया, वाराणसी मे लगातार सभी आयोजनों मे बढचढकर भागीदारी की है से पता लगता है कि उनका कद यूपी में पड़ गया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button